CG News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले अंतर्गत प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के कपसरा गांव में खेत में बीमार पड़े लकड़बग्घे का वन विभाग ने सफल रेस्क्यू किया है। बताया जा रहा है कि लकड़बग्घे के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान मिले है। मामला प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के कपसरा गांव का है।
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग की टीम को गांव वाले ने जानकारी दी कि सूरजपुर प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के कपसरा गांव के एक खेत में लकड़बग्घा बीमार अवस्था में पड़ा है। इसके बाद वन विभाग की मौके पर पहुंची और बीमार पड़े लकड़बग्घा का सफल रेस्क्यू किया। प्रारंभिक उपचार के (CG News) बाद उसे सुरक्षित स्थान पर रखा है। धान के फसलों में कीटनाशक युक्त पानी पीने से बीमार होने की आशंका जताई जा रही हैै। बता दें कि लकड़बग्घे के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान मिले है।