सड़क के लिए 10 पेड़ धरासायी, 40 पेड़ लगाकर होगी भरपाई
सोठिया से कलेक्ट्रेट तक अधूरी सड़क को बनाने के लिए स्टेडियम की बाउंड्रीवाल के अंदर लगे करीब 10 छायादार पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी गई
विदिशा
Published: May 15, 2022 11:42:28 pm
विदिशा। सोठिया से कलेक्ट्रेट तक अधूरी सड़क को बनाने के लिए स्टेडियम की बाउंड्रीवाल के अंदर लगे करीब 10 छायादार पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी गई। यह सभी पेड़ धरासायी हो चुके। इनके स्थान पर 40 नए पेड़ लगाए जाने की बात कहीं गई है। इसी के साथ ही सड़क का रुका कार्य अभी गति पकड़ रहा है। बाउंडीवाल का जो हिस्सा सड़क के लिए उपयोग में आ रहा था। उसके लिए बाउंड्रीवाल तोड़ने का कार्य भी जारी है।
मालूम हो कि दो करोड़ की यह सड़क सात मीटर चोैड़ी है। इसका कार्य गत वर्ष ही पूरा करने की तैयारी थी, लेकिन करीब 140 मीटर का हिस्सा कलेक्ट्रेट की ओर छूट गया था। रेलवे की जमीन आने के कारण यह कार्य करीब एक वर्ष तक रुका रहा और अब सारे अवरोधों को खत्म करते हुए सड़क का रुका निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो चुका है। इसी के तहत रास्ते आ रहे इस बाउंड्रीवाल के साथ ही पेड़ों को हटना पड़ रहा है। प्रशासन का कहना है कि जितने पेड़ हटेंगे उससे चार गुना पेड़ पांच से सात फीट की ऊंचाई में लगाए जाएंगे और यह स्टेडियम की बाउंड्री से कुछ दूरी पर लगाए जाएंगे ताकि इनकी जड़ों का असर बाउंड्रीवाल पर नहीं पड़े। फिलहाल इस अधूरी सड़क का कार्य पूरा कराए जाने की तैयारी है और निर्माण एजेंसी के मुताबिक इस कार्य को बारिश से पहले ही पूरा कर लेने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस सड़के के बनने से कलेक्ट्रेट जाने के लिए एक नया और आसान रास्ता लोगों को मिल जाएगा। अभी इस मार्ग से जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज एवं स्टेडियम तक पहुंचना आसान हो हुआ है। मार्ग अधूरा होने से कलेक्ट्रेट तक पहुंंचने में कुछ समस्या थी जो मार्ग के पूरा बनने से आसान हो सकेगी।
-----------------------------------------------

सड़क के लिए 10 पेड़ धरासायी, 40 पेड़ लगाकर होगी भरपाई
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
