scriptकलेक्ट्रेट के 2 कम्प्यूटर, एडीएम कोर्ट की फोटोकॉपी मशीन, 4 प्रिंटर फुंके | 2 computer of Collectorate, photocopy machine of ADM court, 4 printer | Patrika News

कलेक्ट्रेट के 2 कम्प्यूटर, एडीएम कोर्ट की फोटोकॉपी मशीन, 4 प्रिंटर फुंके

locationविदिशाPublished: Jan 31, 2019 11:37:33 pm

Submitted by:

Krishna singh

अचानक वोल्टेज बढऩे से बने हालात, दोपहर तक काम रहा ठप

patrika news

voltage problam

विदिशा. कलेक्ट्रेट में गुरुवार की सुबह अचानक वोल्टेज बढ़ जाने से एडीएम कोर्ट में रखी बढ़ी फोटोकॉपी मशीन, स्केनर सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न दफ्तरों में रखे दो कम्प्यूटर, चार प्रिंटर सहित अन्य उपकरण फुंक गए। जिससे करीब दोपहर तक कामकाज ठप रहा।
सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वोल्टेज कम-ज्यादा होने से एडीएम कोर्ट में रखी फोटोकॉपी मशीन, स्केनर सहित लोकसेवा केंद्र प्रबंधक के दफ्तर में रखा एक कम्प्यूटर, प्रिंटर खराब हो गया। इसी प्रकार ई-गर्वनेंस जिलाधिकारी के कक्ष में रखा प्रिंटर खराब हो गया। लोकसेवा केंद्र प्रबंधक अमित अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक वोल्टेज बढ़ जाने के कारण कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न अधिकारियों के कक्ष में रखे दो कम्प्यूटर, चार प्रिंटर, दो स्केनर, चार एडाप्टर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक सीएफएल और अन्य उपकरण फुंक गए।
उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय में रखा कम्प्यूटर तो चालू भी नहीं था और हाई वोल्टेज की वजह से फुंक गया। धुंआ उठता देख उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभी दफ्तरों का मुआयना किया, तो कई उपकरण हाई वोल्टेज के कारण खराब मिले। वहीं कुछ जगह बायरिंग भी प्रभावित हुई। इस कारण दोपहर तक इन्हें सुधरवाने का काम चलता रहा। ऐसे में दोपहर बाद ही सुचारू रूप से काम शुरू हो सका।
हाई वोल्टेज के कारण कोर्ट में रखी फोटोकॉपी मशीन सहित स्केनर खराब हो गया है। जिन्हें सुधरवाया जा रहा है। फिलहाल में अवकाश पर बाहर हूं।
-एचपी वर्मा, एडीएम, विदिशा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो