scriptचुनाव में उपयोग के लिए तैयार की जा रही 32 हजार की शराब पकड़ाई | 32 thousand liquor prepared for use in elections was caught | Patrika News

चुनाव में उपयोग के लिए तैयार की जा रही 32 हजार की शराब पकड़ाई

locationविदिशाPublished: Mar 19, 2019 03:06:34 pm

Submitted by:

Amit Mishra

आबाकारी विभाग की कार्रवाई…

news

चुनाव में उपयोग के लिए तैयार की जा रही 32 हजार की शराब पकड़ाई

विदिशा ।  चुनाव में बांटने के लिए करीब 500 लीटर शराब तैयार की जा रही थी, लेकिन आबकारी विभाग को इसकी भनक लग गई। टीम ने तीन गांव में छह जगह छापे मारे तो करीब 32 हजार रुपए की शराब जब्त की है। मटकों में शराब बनाने का सामान भर रखा था। टीम ने 5 प्रकरण बनाए हैं।

टीम के पहुंचते ही मची भगदड़…
आबकारी सब इंस्पेक्टर राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि शराब चुनाव में उपयोग के लिए तैयार की जा रही थी। सहायक जिला आबकारी अधिकारी राहुल ढोके के नेतृत्व में वृत्त विदिशा और प्रभारी प्रहलाद मीणा ने शमशाबाद क्षेत्र के टांडाखोहा, कबूला और पौवानाला ग्रामों में दबिश दी। यहां टीम के पहुंचते ही भगदड़ मच गई। जगह-जगह हाथ भट्टी शराब बनाई जा रही थी।

500 किलो महुआ लहान जब्त…
आबकारी अमले ने कार्रवाई करते हुए 5 प्रकरण बनाए और 76 लीटर हाथ भट्टी शराब सहित 500 किलो महुआ लहान जब्त किया। महुआ लहान 20 मटकों में भरा था, हर मटके में करीब 25-25 किलो महुआ लहान था। इसके सैम्पल लेकर मौके पर ही इसे नष्ट कराया गया। इस पूरी सामग्री की कीमत करीब 32 हजार 600 रुपए बताई गई है। इस कार्रवाई में एक्साइज सबइंस्पेक्टर विश्वकर्मा सहित मनोज दुबे, पुष्पेन्द्र ठाकुर, अर्चना जैन, राहुल राठौर, पवन गौर, प्रदीप मालवीय, रोशन, मनोज नामदेव, शिवलाल तथा नगर सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो