script373 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित | 373 drivers suspended driving license | Patrika News

373 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

locationविदिशाPublished: Sep 21, 2018 03:56:51 pm

140 वाहन चालकों के लायसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई…

traffic police taking action

traffic police taking action

विदिशा. जिले में मोबाइल से बात करते वाहन चलाना व शराब के नशे में वाहन दौड़ाना फैशन सा बन गया है। इससे जिले में सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। अब इस पर नियंत्रण के लिए ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई शुरू हुईऔर इन तीन माह में 373 वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निरस्त किए गए हैं।
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक समय-समय पर हुई कार्रवाई में मोबाइल पर बात करते वाहन चलाने वाले करीब 140 वाहन चालकों के लायसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। इसमें 95 दो पहिया वाहन चालक एवं 45 चार पहिया वाहन चालक शामिल है। इसी तरह शराब पीकर वाहन चलाने वालों के तीन माह में 32 मामले सामने आए। इनमें सर्वाधिक दोपहिया वाहनों के 23 व चार पहिया वाहनों के 8 मामले हैं। इन सभी मामलों में लायसेंस निलंबित कर नोटिस जारी किए गए।
जिला परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी लायसेंस तीन माह के लिए निलंबित किए गए। वाहन चालकों को नोटिस देकर इनका पक्ष रखने को कहा जाता है और पुलिस कार्रवाई का भी पक्ष देखा जाता है। अगर पुलिस का पक्ष मजबूत होता है तो लायसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाती है। वाहन चालक निलंबन अवधि में वाहन नहीं चला सकेंगे।
इन पर भी हुई कार्रवाई
इसी तरह तेज गति से वाहन चलाने, माल वाहनों में ओवरलोड एवं माल वाहनों में यात्रियों को बैठाने आदि स्थितियों में भी परिवहन विभाग एवं पुलिस ने कार्रवाई की और इस तरह सभी तरह के कुल 373 वाहन चालकों के लायसेंस इन तीन माह में निलंबित हुए है। इनमेें 172 दो पहिया वाहन एवं 201 चार वाहन शामिल है।
आंकड़ों में कार्रवाई
तेज गति से चलाना-183
वाहनों में ओवर लोड-19
शराब पीकर चलाना-31
मोबाइल पर बात करते-140
जिले में है कुल वाहन
दोपहिया वाहन-173000
चार पहिया वाहन-7000

-वाहन ड्राइव करते समय मोबाइल चलाने से बचना चाहिए। शराब पीकर वाहन चलाना खतरनाक होता है और हादसे की ज्यादा आशंका रहती है। वाहन चैकिंग के दौरान ऐसे वाहन चालकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। -रविकांत डेहरिया, यातायात प्रभारी
-लायसेंस तीन माह के लिए निलंबित किए गए हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अगर दोबारा इस तरह के प्रकरण बनते हैं तो लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। -गिरिजेश वर्मा, जिला परिवहन अधिकारीगुस्से

ट्रेंडिंग वीडियो