scriptविदिशा जिले में सात लाख 99 हजार 637 मतदाता डाल सकेंगे वोट | 7 lakh 99 thousand 637 voters will be able to cast votes in Vidisha | Patrika News

विदिशा जिले में सात लाख 99 हजार 637 मतदाता डाल सकेंगे वोट

locationविदिशाPublished: Oct 25, 2021 09:22:00 pm

Submitted by:

govind saxena

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

विदिशा जिले में सात लाख 99 हजार 637 मतदाता डाल सकेंगे वोट

विदिशा जिले में सात लाख 99 हजार 637 मतदाता डाल सकेंगे वोट

ग्राम पंचायतें-577
सरपंच चुने जाएंगे-577
जनपद सदस्य होंगे-163
जिपं सदस्य होंगे-22
मतदान केंद्र-1536


विदिशा. त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। जिले में 577 ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा पंचों के साथ ही सात जनपदों के 163 सदस्यों और जिला पंचायत के 22 सदस्यों के लिए जिले के 7 लाख 99 हजार 637 मतदाता पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। यह मतदान 1536 केंद्रों पर होगा। हर मतदाता दो वोट मतपत्र के जरिए और दो वोट इवीएम के जरिए दे सकेंगे।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने चुनाव के लिए किए जाने वाले प्रबंधो की समीक्षा की और अधिकारियों को हिदायत दी कि चुनाव के लिए जो संशोधित आदेश जारी किए जाते हैं उसी अनुसार काम करना है। पूर्व अनुभवों के आधार पर अति आत्मविश्वासी बनकर कोई काम न करें। निष्पक्ष रहकर चुनाव कराना हैं, सिर्फ चुनाव आयोग के प्रति ही निष्ठा रखना है। कलेक्टर ने चुनाव के लिए नोडल, सहायक नोडल, रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर और विभिन्न प्रकोष्ठों के गठन के आदेश जारी किए। कलेक्टर भार्गव ने जोनल, आरओ एआरओ की बैठक ली, जिसमें अपर कलेक्टर वंृदावन सिंह ने बताया कि पंच और सरपंच पद के लिए मतदान मतपत्र से होगा, जबकि जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान इवीएम मशीन का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंच सरपंच की मतगणना संबंधित मतदान केन्द्र पर ही होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो