script74 नेत्र रोगियों एवं 27 मानसिक रोगियों की हुई जांच | 74 eye patients and 27 mental patients examined | Patrika News

74 नेत्र रोगियों एवं 27 मानसिक रोगियों की हुई जांच

locationविदिशाPublished: Oct 11, 2019 10:19:33 am

Submitted by:

Bhupendra malviya

विश्व दृष्टि दिवस पर निकाली रैली, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ

74 नेत्र रोगियों एवं 27 मानसिक रोगियों की हुई जांच

74 नेत्र रोगियों एवं 27 मानसिक रोगियों की हुई जांच

विदिशा। जिला स्वास्थ्य विभाग ने विश्व दृष्टि दिवस एवं मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर जागरुकता रैली निकाली एवं शिविर का आयोजन किया। इसमें 74 नेत्र रोगियों की जांच हुई वहीं 27 मानसिक रोगियों की जांच कर उपचार किया गया। सुबह जिला स्वास्थ्य विभाग का अमला अहमदपुर चौराहा के पास एकत्रित हुआ, जहां से जागरुकता रैली निकाली। यह रैली पीतलमिल चौराहा से होकर शहरी स्वास्थ्य केंद्र करैयाखेड़ा पहुंचीं


ऑपरेशन की सलाह दी गई
यहां पर दृष्टि दिवस एवं मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मेडिकल कॉलेज की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिला यादव ने 74 मरीजों का परीक्षण किया। इनमें 48 मरीजों को चश्मा की सलाह दी एवं 12 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सलाह दी गई।

संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ
वहीं मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण मन विशेषज्ञ डॉ. अशोक जैन द्वारा किया गया। जिसमें 27 मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया। आत्महत्याएं रोकने संगोष्ठी भी हुई शिविर से पूर्व विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। इस दौरान आत्महत्या रोकें विषय पर जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों व प्रोफेसर्स ने जरूरी उपाय बताए। आयोजनों में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. संजय खरे, सहित मेडिकल कॉलेज के डॉ.प्रशांत, डॉ. नरेश सोलंकी, डॉ. प्रमोद मिश्रा, मीडिया प्रभारी बीएस दांगी, नर्सिंग छात्राएं, डॉ. डीके शर्मा, सुनील जैन, मंगलसिंह जादौन, प्रदीप अहिरवार आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो