scriptसिरोंज में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन ने बढ़ाया पहरा, तीन मई तक प्रभावशील रहेगी धारा 144 | Administration gets increased guard on getting Corona positive in Siro | Patrika News

सिरोंज में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन ने बढ़ाया पहरा, तीन मई तक प्रभावशील रहेगी धारा 144

locationविदिशाPublished: Apr 07, 2020 07:11:41 pm

Submitted by:

Anil kumar soni

सुबह 9 बजे तक खुलेंगी सब्जी, दूध और राशन की दुकानें

मंडीबामोरा। इस तरह दिनभर मुस्तैद रही पुलिस।

मंडीबामोरा। इस तरह दिनभर मुस्तैद रही पुलिस।

मंडीबामोरा। सिरोंज में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर प्रशासन ने सख्ती कर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया है। पुलिस ने बाजार सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर पैदल घूमकर लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी। कलेक्टर ने तीन मई तक धारा 144 प्रशावशील रहने के आदेश दे दिए हैं।
उपनिरीक्षक मीनेश भदौरिया ने दुकानदारों को ग्राहकों के बीच दूरियां रहे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लोगों को बताया कि सुबह नौ बजे तक सिर्फ दूध, सब्जी व राशन की दुकाने खुलेंगी। इसके अलावा कोई भी दुकान किसी भी समय खुली पाई गई तो उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इधर, सीमा पर स्थित चेक प्वांइट पर किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। आपात स्थिति में ही वाहनों को यहां से निकलने दिया जा रहा है। इनमें दूसरे जिलों से आ रहे वाहनों को पहले सेनिटाइजर किया जा रहा है। ताकि संक्रमण न फैले। इसके बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो