script10 के सिक्के चलन में लाने आज से होगा ऐलान | Announced today on circulation of 10th coins | Patrika News

10 के सिक्के चलन में लाने आज से होगा ऐलान

locationविदिशाPublished: Nov 25, 2016 11:58:00 pm

Submitted by:

Ram kailash napit

विदिशा चैंबर्स ऑफ कामर्स ने ली अनुमति

vidisha

vidisha

विदिशा. 10 के सिक्कों के लेनदेन को लेकर चल रही गलतफहमी को दूर करने के लिए विदिशा चैबर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी आज शनिवार से शहर में ऐलान कराएंगे। इसके लिए उन्होंने शुक्रवार को लीड बैंक अधिकारी और एसडीएम आरपी अहिरवार से चर्चा कर इजाजत ली। साथ ही रिजर्व बैंक के अफसरों से फोन पर चर्चा की। संगठन के अध्यक्ष रवि तलरेजा ने बताया कि कई बैंक व्यापारियों के 10-10 के सिक्के जमा नहीं कर रहे हंै। जिससे व्यापारी भी ग्राहकों से 10 के सिक्के लेने में कतरा रहे हैं। जबकि कुछ ग्राहक दुकानदारों से सिक्के नहीं ले रहे हैं। ऐसे में विवाद की स्थिति बन रही है। इसी समस्या के समाधान के लिए वे अपनी टीम के साथ लीड बैंक अधिकारी से मिलने गए। उनसे आग्रह किया कि वे सभी बैंकर्स को निर्देश दें कि 10 के सिक्के स्वीकार किए जाएं। इसके अलावा शहर में 10 के सिक्के दुकानदार और ग्राहक सभी को एक-दूसरे से लेने-देने के लिए बाजार में ऐलान करवाने की मांग की। फिर एसडीएम से चर्चा की। जिस पर एसडीएम ने भी ऐलान कराने की अनुमति दी। एसडीएम ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति 10 के सिक्के लेने से मना करता है तो यह भारतीय मुद्रा की अवमानना होगी और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नीलेश अग्रवाल, हृदेश सोनी, बृजेंद्र सोनी, महीपालसिंह, राजकुमार अग्रवाल, आशीष माहेश्वरी, खुशालसिंह राजपूत आदि व्यापारी मौजूद थे। गौरतलब है कि हाल ही में बैंकों में भी सिक्के न स्वीकारने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिससे सब परेशान हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो