scriptBJP MLA Umakant Sharma from Sironj got angry on corruption allegation said after taking an oath If I have eaten even 1 rupee I will die along with my family video viral | भ्रष्टाचार के आरोप पर सौगंध खाकर बोले भाजपा विधायक- अगर 1 रुपए भी खाए हों तो परिवार समेत मर जाऊं, वीडियो वायरल | Patrika News

भ्रष्टाचार के आरोप पर सौगंध खाकर बोले भाजपा विधायक- अगर 1 रुपए भी खाए हों तो परिवार समेत मर जाऊं, वीडियो वायरल

locationविदिशाPublished: Aug 27, 2023 05:16:17 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

- भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वालों और
- मारने की धमकी देने वालों पर भड़के विधायक
- छाती ठोककर खुद को बताया निर्दोष
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

BJP MLA Umakant Sharma
भ्रष्टाचार के आरोप पर सौगंध खाकर बोले भाजपा विधायक- अगर 1 रुपए भी खाए हों तो परिवार समेत मर जाऊं, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के लिए ये चुनावी साल है। ऐसे में पक्ष और विपक्ष एक आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी हमले करते हुए एक-दूसरे के सामने हैं। इसी के चलते एक आरोप पर भड़कते हुए विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले सिरोंज से भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमाकांत शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में विदायक उमाकांत शर्मा जहां एक तरफ खुद को निर्देश बता रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ विपक्षियों पर जमकर भड़ास निकालते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, जान से मारने की धमकी देने वालों को भी विधायक उमाकांत शर्मा आड़े हाथ ले रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.