भाजपा ने गुरुवार को चुनाव समिति के संभागीय प्रभारी रामपाल सिंह राजपूत की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन ने शुक्रवार की सुबह भाजपा के दस समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी।
वार्ड-4 गीता कैलाश रघुवंशी वार्ड-6 अनीता लखनसिंह अहिरवार वार्ड-7 रानी कल्लू मोंगिया वार्ड-13 लाखनसिंह वार्ड-14 रविशंकर पंथी वार्ड-15 दरयाब सिंह कुर्मी वार्ड-16 मंजू नीलम सिंह यादव
किरमची बंधेरा भी निर्विरोध घोषित
ग्राम पंचायत किरमची बंधेरा में सरपंच और सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। ओबीसी महिला के लिए आरक्षित इस पंचायत के सरपंच पद पर मोनाबाई घनश्यामसिंह गुर्जर को निर्विरोध चुना है। पहले इस पंचायत से तीन ओबीसी महिलाओं ने सरपंची के लिए नामांकन भरा था, लेकिन आपसी सहमति से दो ने अपने नाम वापस ले लिए
हिनौतिया पंचायत तीसरी बार निर्विरोध
ग्राम पंचायत हिनौतिया लगातार तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुई है। अनसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित इस पंचायत की कमान ग्रामीणों ने आपसी सांमजस्य के बाद एक युवा को सौपी है। यहां से बृजेश को सरपंच चुना गया है, जबकि निर्विरोध पंचों में अशोक, हेमंत, हरिशंकर, राकेश, उपेश जैन, लीला बाई, संगीता, रेखा, महेंद्र पाल, लक्ष्मीबाई, रेखाबाई, सहोद्रा बाई, घनश्याम और रामबाबू सेन चुने गए।
भौंरासा पंचायत की सरपंच बनीं चंदा चौहान
जनपद पंचायत कुरवाई की ग्राम पंचायत भौंरासा भी निर्विरोध घोषित हुई है, यहां से चंदाबाई उदयसिंह चौहान निर्विरोध सरपंच चुनी गई हैं। कुरवाई जनपद की ही ग्राम पंचायत तलापार में पूरनसिंह आदिवासी को निर्विरोध सरपंच चुना गया है।