दुकान लगाने पर से हुआ विवाद
घटना सुबह की है। रोजमर्रा की तरह सब्जी और फल बाजार जम रहा था। खरीदार भी आने लगे थे। लेकिन इसी बीच हरिसिंह एंड संस के सामने की ओर मुख्य मार्ग पर काली मस्जिद के पास रहने वाले 19 वर्ष के कुणाल और उसके पिता राकेश महावर का सब्जियों का ठेला लगता है। यहीं ठर्र निवासी भारत सिंह केवट और उसके भाई-पिता भी खरबूजे और ककड़ी का फड़ लगा रहे थे। बताया गया है कि कुणाल ने भारत सिंह और उसके पिता से उस जगह से अपनी दुकान हटाने को कहा। इस पर कुणाल ने दुकान हटाने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष उलझ गए।
घटना सुबह की है। रोजमर्रा की तरह सब्जी और फल बाजार जम रहा था। खरीदार भी आने लगे थे। लेकिन इसी बीच हरिसिंह एंड संस के सामने की ओर मुख्य मार्ग पर काली मस्जिद के पास रहने वाले 19 वर्ष के कुणाल और उसके पिता राकेश महावर का सब्जियों का ठेला लगता है। यहीं ठर्र निवासी भारत सिंह केवट और उसके भाई-पिता भी खरबूजे और ककड़ी का फड़ लगा रहे थे। बताया गया है कि कुणाल ने भारत सिंह और उसके पिता से उस जगह से अपनी दुकान हटाने को कहा। इस पर कुणाल ने दुकान हटाने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष उलझ गए।
आरोपी खुद ही पहुंच गया मृतक की शिकायत करने पुलिस के अनुसार इस घटना में कुणाल महावर ने भारत सिंह को चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस झगड़े में शामिल हुए भारत सिंह के पिता भवानी सिंह और भाई दौलतराम और शोभाराम भी घायल हो गए। इस घटना में कुछ चोटें कुणाल और राकेश महावर को भी मामूली चोट आईं। घटना के बाद कुणाल थाने पहुंच गया और भारत सिंह के खिलाफ मारपीट की शिकायत करने लगा। पुलिस ने उसे बैठा लिया। बाद में मालूम पड़ा कि माधवगंज के इस झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे थाने लाने की बजाय सीधे ही जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
दो घंटे सडक़ खून से रही लथपथ
यह खबर मिलते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, वहां पता चला कि उपचार के दौरान भारत सिंह केवट की मौत हो गई। इस घटना में मृतक भारत सिंह के पिता भवानी सिंह, भाई दौलत और शोभाराम भी गंभीर रूप से घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद पुलिस ने कुणाल और राकेश महावर का प्राथमिक उपवार कराकर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ मोनिका शुक्ला भी जिला अस्पताल पहुंचीं और मामले की पड़ताल के बारे में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। गौरतलब है कि घटना के करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक इस व्यस्ततम चौराहे पर बीच सडक़ पर खून फैला रहा।
दो घंटे सडक़ खून से रही लथपथ
यह खबर मिलते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, वहां पता चला कि उपचार के दौरान भारत सिंह केवट की मौत हो गई। इस घटना में मृतक भारत सिंह के पिता भवानी सिंह, भाई दौलत और शोभाराम भी गंभीर रूप से घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद पुलिस ने कुणाल और राकेश महावर का प्राथमिक उपवार कराकर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ मोनिका शुक्ला भी जिला अस्पताल पहुंचीं और मामले की पड़ताल के बारे में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। गौरतलब है कि घटना के करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक इस व्यस्ततम चौराहे पर बीच सडक़ पर खून फैला रहा।
----
मांझी समाज ने दिया ज्ञापन इस घटना के बाद विदिशा मांझी समाज सेवा समिति ने कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन देकर ठर्र निवासी भारत सिंह की हत्या के बाद उसे परिजनों को आर्थिक सहायता और उसके परिवार के किसी एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में कौशल किशोर रैकवार, कमल रैकवार, घनश्याम रैकवार, दिनेश रैकवार, गोपाल मांझी, रिंकू रायकवार आदि अनेक लोग शामिल थे।
---
मांझी समाज ने दिया ज्ञापन इस घटना के बाद विदिशा मांझी समाज सेवा समिति ने कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन देकर ठर्र निवासी भारत सिंह की हत्या के बाद उसे परिजनों को आर्थिक सहायता और उसके परिवार के किसी एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में कौशल किशोर रैकवार, कमल रैकवार, घनश्याम रैकवार, दिनेश रैकवार, गोपाल मांझी, रिंकू रायकवार आदि अनेक लोग शामिल थे।
---
वर्जन...
हमने अपनी दुकान लगाई थी, लेकिन वह बोला कि हटो हमारा ठेला लगेगा। मैंने दुकान नहीं हटाई तो उसने मुझे मारा, मेरा भाई और पिताजी आए तो उसने सीधे ही चाकू से हमला कर दिया।
हमने अपनी दुकान लगाई थी, लेकिन वह बोला कि हटो हमारा ठेला लगेगा। मैंने दुकान नहीं हटाई तो उसने मुझे मारा, मेरा भाई और पिताजी आए तो उसने सीधे ही चाकू से हमला कर दिया।
-शोभाराम केवट, मृतक का भाई
-- वर्जन...
माधवगंज क्षेत्र में सुबह दो पक्षों में विवाद हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। मृतक पक्ष के तीन लोग और घायल हैं। आरोपी कुणाल और उसके पिता राकेश महावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-- वर्जन...
माधवगंज क्षेत्र में सुबह दो पक्षों में विवाद हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। मृतक पक्ष के तीन लोग और घायल हैं। आरोपी कुणाल और उसके पिता राकेश महावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-विकास पांडेय, सीएसपी विदिशा