Vidisha-उदयपुर और सतना के बीच कनारा का फायनल 27 को, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल आएंगे
सेमीफायनल मुकाबले में 16 रन से हारी इंडियन नेवी
विदिशा
Updated: March 26, 2022 09:52:56 pm
विदिशा. कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल 27 मार्च को उदयपुर राजस्थान और बीसीसीएन सतना के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को देखने और टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल, पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक लीना जैन और जिला क्रिके्रट संघ के अध्यक्ष मुकेश टंडन विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
्रशनिवार को हुए पूल बी के सेमीफायनल मुकाबले में उदयपुर की टीम ने इंडियन नेवी को 16 रन से हराकर फायनल में प्रवेश किया। पूल ए से पहले ही सतना की टीम फायनल में पहुंच चुकी थी। इस तरह अब फायनल मुकाबला उदयपुर और सतना के बीच होना तय हुआ है। शनिवार को हुए मुकाबले में उदयपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 218 रन बनाए। उदयपुर के राजकुमार सैनी ने 61 गेंदों पर 45 तथा चंद्रपाल सिंह ने 41 गेंदों पर 36 रनों का योगदान दिया। इंडियन नेवी के गेंदबाज पूनम पूनिया तथा विपिन सिंह ने 3-3 विकेट लिए, जबकि रंजीत दर्जी ने 2 विकेट गिराए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन नेवी की टीम के बल्लेबाज मोहित राठी ने 51 गेंदों पर 46 तथा पूनम पूनिया ने 34 गेंदों पर 34 रन बनाए। पूरी टीम 202 रन बनाकर आउट हो गई और इस तरह उदयपुर ने ये मैच 16 रन से जीत लिया। उदयपुर के गेंदबाज मोहित जैन और रजत छपरवाल ने 4-4 विकेट लिए। हितेश पटेल और निखिल शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उदयपुर के खिलाड़ी रजत छापरवाल को दिया गया। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपए और ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को एक लाख रुपए तथा ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

Vidisha-उदयपुर और सतना के बीच कनारा का फायनल आज, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल आएंगे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
