ऐसे ही छाए रहेंगे बादल, तीन दिन और धूप के आसार नहीं
मौसम विभाग की भविष्यवाणी...

विदिशा. छह दिन हो गए धूप नहीं निकली, कभी सूर्य दर्शन हुए भी तो चंद पलों के लिए वह भी फीके फीके से। बुधवार को बारिश तो नहीं हुई, लेकिन बादलों का डेरा बना रहा और सर्दी तीखी हो गई। उधर मौसम विज्ञान केंद्र ने भविष्यवाणी की है कि अभी 19 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और तीन दिन तक धूप नहीं निकलेगी। यदि धूप निकली भी तो वह आंशिक ही होगी। इस बीच रात का तापमान तेजी से गिरने के आसार भी हैं। इसके बाद बादल जब छंटेंगे तो सर्दी का असर और तेज होगा।
मौसम विज्ञान केंद्र सीहोर के वैज्ञानिक एसएस तोमर ने बताया कि गुरूवार को भी तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा जिससे रात के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। इस बीच हल्की बंूदाबांदी भी कहीं कहीं हो सकती है। तोमर के अनुसार बुधवार को विदिशा का अधिकतम तापमान 19.5 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्यिस रहा। उन्होंने बताया कि जल्दी ही रात का तापमान 9 डिग्री तक आ जाने के आसार हैं। अभी उत्तर पूर्वी हवाएं चल रही हैं,ख्बादल छाए हुए हैं, जो 19 तक और ऐसे ही रहेंगे, जिससे धूप निकलने की उम्मीद नहीं है। 20 या उसके एकाध दिन बाद बादल छंटने पर सर्दी तेजी से बढ़ेगी। बुधवार को दिन भर सर्र्द हवाओं का जोर रहा और लोग दोपहर के समय भी ठिठुरते रहे। गर्म कपड़ों में लिपटकर निकले लोगों को भी सर्दी परेशान करती रही और बाजार में कई जगह दुकानों पर दिन में ही आग जलाकर लोग तापते रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Vidisha News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज