ड्रग माफियाओं को नेस्तनाबूत कर दो- सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासोदा में ड्रग्स के कारोबार की शिकायत पर सख्त लहजे में कहा कि- मैं साफ निर्देश दे रहा हूं, मुझे शिकायत मिली है। एसपी भी यहां होंगी, यहां मुझे ड्रग्स की शिकायत मिली है। जो ड्रग माफिया है उसे नेस्तनाबूत कर दो। वो कोई भी हो, किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। मैं निर्देश देकर जा रहा हूं कि इस काम की पूरी जांच करें और जो भी इस काम में शामिल है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें- जनरल बिपिन रावत की सुरक्षा में तैनात थे एमपी के जितेन्द्र कुमार, M-17 क्रैश में गई जान
गंजबासौदा में बढ़ रहा ड्रग्स का कारोबार
बता दें कि गंजबासौदा में ड्रग्स का कारोबार बीते कुछ महीनों में काफी तेजी से फैला है। तेजी से बढ़ रहे नशे के कारोबार के कारण शहर में बड़ी संख्या में युवा नशे की लत में फंस रहे हैं और इसके कारण क्राइम का अपराध भी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि शहर में नशे का कारोबार करने वाले लोगों का जाल फैला हुआ है और शहर के हर हिस्से में ड्रग्स बड़ी ही आसानी से मिल रहा है जिसका युवाओं पर काफी घातक प्रभाव पड़ रहा है।
देखें वीडियो-