scriptशॉर्ट सर्किट से 350 बीघा खेत में फसल जली | Crop burns in 350 bigha fields due to short circuit | Patrika News

शॉर्ट सर्किट से 350 बीघा खेत में फसल जली

locationविदिशाPublished: Apr 14, 2020 12:47:06 am

Submitted by:

Krishna singh

शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगी खेतों में आग, डेढ़ घंटे में 25 किसान परिवारों की मेहनत हुई बर्बाद

Crop burns in 350 bigha fields due to short circuit

Crop burns in 350 bigha fields due to short circuit

विदिशा. कोरोना संकट से जहां लोग परेशान और भयभीत हैं, वहीं सोमवार को आगजनी की एक बड़ी घटना कई किसानों को बर्बाद कर गई। यह आग विदिशा जनपद के ग्राम कबूला में लगी और डेढ़ घंटे में 25 किसानों की करीब 350 बीघा की गेहूं की खड़ी फसल स्वाहा हो गई। इससे किसानों के सपने भी तबाह हो गए, जो उन्होंने अच्छी फसल आने के बाद अपने घर-परिवार के लिए देखे थे। फसल की यूं तबाही देख किसान अपनी रुलाई नहीं रोक पा रहे थे। उनकी सारी मेहनत और उम्मीदें आग में धूं-धूं करके जल गईं।
सोमवार की सुबह 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने खड़ी फसल को सुलगा दिया। देखते ही देखते खेतों से लपटें निकलने लगीं। खेतों में फसल पूरी तरह सूख चुकी थी। सभी खेत आपस में लगे होने से आग ने तेजी से फैलना शुरू कर दिया। बीच-बीच में तेज हवा ने भी आग फैलाने में साथ दिया। ग्रामीणों ने खेतों में आग लगी देखी तो उसे बुझाने खेतों की तरफ भागे। ग्राम कबूला सहित आसपास गांव के किसान बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और आग को अपने साधनों से बुझाने का प्रयास करने में जुट गए। बताया जा रहा है कि खेतों मे लगी आग की वजह से 25 किसानों की फसल आग में जल कर खाक हो गई। गांव के सीताराम मीणा, गोरेलाल मीणा, अवतार सिंह मीणा, रईस खान, राजे खान, हरि नारायण मीणा, हल्केराम मीणा आदि अनेक किसानों की पूरी फसल जलकर स्वाहा हो गई।
आग को नियंत्रित करने 50 ट्रैक्टर खेत में उतरे
खेतों में लगी इस आग को फैलने से रोकने के लिए किसानों ने अपने करीब 50 ट्रैक्टर खेतों में उतार दिए। किसान ट्रैक्टर में प्लाऊ व ब्लैड लगाकर आग का रास्ता रोकने व उसे नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे। डेढ़ घंटे तक खेतों में ट्रैक्टर चलते रहे और आग को नियंत्रित कर लिया गया लेकिन तब तक खेतों में खड़ी करीब 350 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह आग के हवाले हो चुकी थी। किसानों ने बताया कि सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीण आग को नियंत्रित कर चुके थे।
फसल के साथ घर भी जल गया
ग्रामीणों ने बताया कि खेत में लगी यह आग एक किसान के घर तक पहुंच गई। गांव के गोविंद मीणा के खेत में खड़ी फसल पूरी तरह जल गई और खेत की इस आग ने उसके घर को भी चपेट में ले लिया। ग्राम पंचायत कबूला के सहायक सचिव संतोष मीणा के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगी। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार पारूल चौधरी सहित जनपद पंचायत के सीइओ, खामखेड़ा चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और हालात देखे।
सभी लोग वैसे ही महामारी के संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में कबूला के खेतों में आग से बड़ी तबाही हुुई। करीब 70 लाख रुपए का नुकसान अनुमानित है। नुकसान का आंकलन कर पीडि़तों को मुआवजा दिलाया जाएगा।
रामदेवी ठाकुर, अध्यक्ष जनपद पंचायत विदिशा
आग को नियंत्रित करने 50 ट्रैक्टर खेत में उतरे
खेतों में लगी इस आग को फैलने से रोकने के लिए किसानों ने अपने करीब 50 ट्रैक्टर खेतों में उतार दिए। किसान ट्रैक्टर में प्लाऊ व ब्लैड लगाकर आग का रास्ता रोकने व उसे नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे। डेढ़ घंटे तक खेतों में ट्रैक्टर चलते रहे और आग को नियंत्रित कर लिया गया लेकिन तब तक खेतों में खड़ी करीब 350 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह आग के हवाले हो चुकी थी। किसानों ने बताया कि सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीण आग को नियंत्रित कर चुके थे।
फसल के साथ घर भी जल गया
ग्रामीणों ने बताया कि खेत में लगी यह आग एक किसान के घर तक पहुंच गई। गांव के गोविंद मीणा के खेत में खड़ी फसल पूरी तरह जल गई और खेत की इस आग ने उसके घर को भी चपेट में ले लिया। ग्राम पंचायत कबूला के सहायक सचिव संतोष मीणा के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगी। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार पारूल चौधरी सहित जनपद पंचायत के सीइओ, खामखेड़ा चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और हालात देखे।
सभी लोग वैसे ही महामारी के संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में कबूला के खेतों में आग से बड़ी तबाही हुुई। करीब 70 लाख रुपए का नुकसान अनुमानित है। नुकसान का आंकलन कर पीडि़तों को मुआवजा दिलाया जाएगा।
रामदेवी ठाकुर, अध्यक्ष जनपद पंचायत विदिशा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो