scriptजीएमसीसी के 20-20 में दिल्ली ने विदिशा को हराया | Delhi defeated vidisha in GMCC's 20-20 | Patrika News

जीएमसीसी के 20-20 में दिल्ली ने विदिशा को हराया

locationविदिशाPublished: Feb 15, 2020 08:07:52 pm

Submitted by:

govind saxena

दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में बनाए 219 रन

जीएमसीसी के 20-20 में दिल्ली ने विदिशा को हराया

जीएमसीसी के 20-20 में दिल्ली ने विदिशा को हराया

विदिशा. जैन कॉलेज खेल मैदान पर जीएमसीसी द्वारा आयोजित 20-20 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दिल्ली और विदिशा कनारा के हुए बीच जबर्दस्त मुकाबले में दिल्ली ने कनारा को 31 रन से हरा दिया। दिल्ली के 219 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कनारा की टीम 188 रन पर आउट हुई, इस तरह जीत दिल्ली को मिल गई।

सुबह नपाध्यक्ष मुकेश टंडन तथा राजेश वर्मा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। दिल्ली के कप्तान अजय दहिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओपनर के रूप में दहिया ने 38 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 72 रनों की पारी खेली, जबकि उनके साथी मोहित मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षय शिंदे ने 39 गेंदों पर 69, अभि चौधरी ने 18 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 219 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कनारा की ओर से मनोज कुशवाह और राजू कुशवाह ने 2-2 विकेट लिए। दिल्ली के लक्ष्य का पीछा करने उतरे कनारा के पलाश श्रीवास्तव पहली ही गेंद पर आउट हो गए। पूर्वांंश ने 18 रन बनाए। कनारा के कप्तान नागेन्द्र लोधी ने जोरदार पारी खेलते हुए 30 गेंदों पर 56 रन ठोंके। राज कुशवाह ने 26 गेंदों पर 37 तथा दीपांश साहू ने 16 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेलकर स्कोर सम्मानजनक पहुंचाया। लेकिन कनारा की पूरी टीम 19.2 ओवर में 188 रन पर आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का खिताब दिल्ली के अक्षय को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संदीप डोंगर सिंह और राजेश यादव ने प्रदान किया। जीएमसीसी कोच रामप्रसाद पासी ने बताया कि रविवार को फरहान अकादमी और उत्तराखंड के बीच मैच होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो