scriptदर्द बताते-बताते रो पड़ा निर्भीक बचपन | Describing pain-points wept fearless childhood | Patrika News

दर्द बताते-बताते रो पड़ा निर्भीक बचपन

locationविदिशाPublished: Dec 22, 2016 11:14:00 pm

Submitted by:

veerendra singh

शासकीय एमएलबी गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल में हुए कार्यक्रम में पुलिस को बतार्इं समस्याएं

vidisha

vidisha


विदिशा.
शहर में छात्राओं के सबसे बड़े स्कूल शासकीय एमएलबी गल्र्स स्कूल की एक छात्रा को पिछले कई दिनों से एक आदमी परेशान कर रहा है। अब तक वह उसे चुपचाप सहती आ रही थी। गुरुवार को जब ‘पत्रिकाÓ के निर्भीक बचपन कार्यक्रम में उसे अपनी बात कहने का मौका मिला तो इस छात्रा ने निर्भीक होकर अपनी समस्या पुलिस अधिकारियों को बताई। अपना दर्द बताते बताते उसका बचपन रो पड़ा।

छात्रा की दास्तां सुनकर कोतवाली टीआई राजेश तिवारी ने तत्काल निर्भया टीम को निर्देश दिए कि इस छात्रा के साथ सिविल डे्रस में उसके घर तक जाएं। छात्रा से गुपचुप तरीके से उस बदमाश की पहचान करें और उसे गिरफ्तार कर थाने लाएं। जिस पर कार्यक्रम के बाद निर्भया प्रभारी ज्योति निगम छात्रा को लेकर उसके घर तक गईं, लेकिन घबराई छात्रा आरोपी का घर नहीं बता पाई। उसके माता पिता से भी चर्चा की।

कार्यक्रम में कोतवाली की महिला डेस्क प्रभारी एसआई ज्योति निगम, एसआई रचना मिश्रा, एसआई वंदना गौर, स्कूल प्राचार्य मांडवी बिदुआ, प्राचार्य अलका बागरी, इला श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, बलवीर तोमर, अरुण गौड़, ओपी चौबे आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो