विदिशा

खुद को गर्भवती मान रही थी महिला, डॉक्टर ने परीक्षण कर पेट से निकाला दो किलो का ट्यूमर

ऑपरेशन के बाद हाथ में ट्यूमर दिखाते हुए डॉ आरती मीणा शर्मा

विदिशाFeb 28, 2020 / 04:50 pm

govind saxena

खुद को गर्भवती मान रही थी महिला, डॉक्टर ने परीक्षण कर पेट से निकाला दो किलो का ट्यूमर,खुद को गर्भवती मान रही थी महिला, डॉक्टर ने परीक्षण कर पेट से निकाला दो किलो का ट्यूमर

विदिशा. खुद को गर्भवती मान रही एक महिला जब जिला चिकित्सालय में गर्भ परीक्षण कराने पहुंची तो परीक्षण में नेगेटिव आने पर डॉ आरती मीणा शर्मा ने गर्भाशय में गठान की आशंका जताई। सोनोग्राफी आदि परीक्षण हुआ और डॉक्टर की आशंका सही निकली। गरीब वर्ग की इस महिला का आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनवाकर डॉ आरती ने ऑपरेशन किया और दो घंटे के जटिल ऑपरेशन में महिला के यूटेरस सहित 2 किलो का ट्यूमर निकाल दिया। महिला पूरी तरह स्वस्थ है। डॉ आरती विदिशा के अटलबिहारी बाजपेई शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में गायनी विभाग की सहायक प्राध्यापक हैं।
डॉ आरती ने बताया कि ओपीडी में महिला खुद का गर्भ परीक्षण कराने आई थी, उसका मानना था कि वह गर्भवती है, लेकिन कम समय के बावजूद उसका पेट काफी बढ़ा हुआ है। डॉक्टर ने उसका प्राथमिक परीक्षण कर गर्भ की संभावना से इंकार कर दिया। ट्यूमर की आशंका बताई। इसके बाद सोनोग्राफी परीक्षण कराया गया, तो उसमें यूटेरस में ट्यूमर दिखाई दिया। महिला की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने के कारण उसका आयुष्मान योजना के तहत पंजीयन कराकर 28 फरवरी को ऑपरेशन किया। डॉ आरती ने अपने सहयोगियों की मदद से जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर मेें करीब 2 घंटे के जटिल ऑपरेशन से महिला के गर्भाशय सहित 2 किलो का ट्यूमर निकाला। डॉ आरती के अनुसार महिला पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि महिला से पूछा गया था कि यदि वे केवल ट्यूमर निकलवाना चाहें तो वह भी हो सकता है, लेकिन महिला ने बताया कि उसके पहले से बच्चे हैं, इसलिए यूटेरस भी निकाल दिया जाए तो कोई समस्या नहीं। ऐसे में यूटेरस सहित ट्यूमर निकालने का फैसला लिया। डॉ आरती ने बताया कि 15 दिन पहले भी एक महिला के पेट से इसी तरह का करीब 2 किलो का ट्यूमर सफलता पूर्वक निकाला गया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.