scriptडीआरएम का संदेश आया और सुधर गई विदिशा स्टेशन की व्यवस्था | DRM's message arrived and Vidisha station system improved | Patrika News

डीआरएम का संदेश आया और सुधर गई विदिशा स्टेशन की व्यवस्था

locationविदिशाPublished: Apr 12, 2021 10:53:46 pm

Submitted by:

govind saxena

लिक्विड सोप और पानी भरकर यात्रियों के लिए मुहैया करा दिया गया

vidisha

डीआरएम का संदेश आया और सुधर गई विदिशा स्टेशन की व्यवस्था,डीआरएम का संदेश आया और सुधर गई विदिशा स्टेशन की व्यवस्था

विदिशा. कोरोना संक्रमण तेजी से अपना कहर बरपा रहा है। पिछले संक्रमण के दौरान विदिशा स्टेशन पर जब मजदूरों से भरी ट्रेनें आईं थीं तो साबुन से हाथ धोने के लिए पैरों से संचालित होने वाली मशीन रखी गई थी, जिसमें लिक्विड सोप और पानी की टंकियां भी रखी गईं थीं। लेकिन पिछले कई महीन से ये पूरी मशीन बेकार और खाली पड़ी थी, इसमें जाले लग गए थे, मशीन का सिंक कूड़ादान बन गया था। महाराष्ट्र सहित तमाम स्टेशनों से लोग रोजाना बड़ी संख्या में विदिशा आ रहे हैं, लेकिन उन्हें हाथ धोने के लिए यहां मशीन होते हुए भी साधन नहीं मिल रहा था। ऐसे में पत्रिका ने अपने फेसबुक लाइव, पत्रिका डॉट काम और पत्रिका समाचार पत्र के माध्यम से इस खबर को प्रमुखता से दिखाया। पत्रिका ने अपनी खबर डीआरएम और जीएम पश्चिम मध्य रेलवे को भी ट्वीट की। इस पर डीआरएम ने तत्काल जवाब भी दिया कि संबंधित को इसके लिए कह दिया गया है। इसके बाद सोमवार की सुबह ही मशीन की पूरी तरह सफाई हुई। इसकी टंकियों में लिक्विड सोप और पानी भरकर यात्रियों के लिए मुहैया करा दिया गया। लोगों ने पत्रिका की पहल को साधुवाद दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो