SATI की सूरत बदलने के प्रयास, कैम्पस के हाल देखेगी TEAM
अधोसंरचना समिति के चेयरमेन आइएएस प्रशांत मेहता के साथ ही समिति के कई सदस्य संस्था में 14 मई को बैठक करेंगे
विदिशा
Published: May 12, 2022 10:21:05 pm
विदिशा. एसएटीआइ में जैसे अब बदलाव का वक्त है। डायरेक्टर बदलने के साथ ही डायरेक्टर कक्ष का वास्तुदोष निवारण किया गया है। नए प्रभारी डायरेक्टर डॉ आरके पंडित ने अपने नए चैम्बर का पूजा पाठ के साथ शुभारंभ भी कर दिया। लेकिन अब एसएटीआइ की अधोसंरचना समिति की यहां बैठक होने जा रही है, यह समि अधोसंरचना समिति के चेयरमेन आइएएस प्रशांत मेहता के साथ ही समिति के कई सदस्य संस्था में 14 मई को बैठक करेंगे ति पूरे कॉलेज कैंपस और हर भवन का अवलोकन कर अपनी रिपोर्ट देगी और पुराने तथा बदहाल हो चुके भवनों को नए ढंग से बनाने की सिफारिश करेगी। इसके लिए अधोसंरचना समिति के चेयरमेन आइएएस प्रशांत मेहता के साथ ही समिति के कई सदस्य संस्था में 14 मई को बैठक करेंगे और पूरे कैंपस का दौरा कर हालात जानेंगे। बता दें कि एसएटीआइ का पिछला और पुराना भवन, कई हॉस्टल बहुत पुराने होने के कारण बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं। कई में अभी भी फर्श में पत्थरों का ही फर्श है। कई जगह दरारें आ रही हैं। ऐसे में संस्थान को नए सिरें से सजाने संवारने की तैयारी है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रभारी डायरेक्टर डॉ पंडित के मतानुसार अच्छे कॉलेज या संस्थान के लिए अच्छे एकेडमिक के साथ ही अच्छे परिसर की भी आवश्यकता होती है। शायद इसी मंशा से अधोसंरचना समिति की बडे स्तर की बैठक यहां हो रही है। हकीकत यही है कि अभी तक संस्थान की समितियों से जुडे अधिकांश सदस्यों ने पूरा परिसर ही नहीं देखा है। लेकिन अब कुछ नए बदलाव की उम्मीद जागी है।कैलाश सत्याथीZ हॉल को भी और अधिक सुसज्जित तथा सुविधायुक्त बनाने की तैयारी है। पिछले कुछ समय तक यह हॉल प्रशासन के हर आयोजन में निशुल्क दिया जाता था, लेकिन अब हर कार्यक्रम के लिए 5 हजार रुपए प्रतिदिन के मान से यहां शुल्क की व्यवस्था भी की जा रही है।

SATI की सूरत बदलने के प्रयास, कैम्पस के हाल देखेगी TEAM
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
