दीपनाखेड़ा थाना प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि घटना सिरोंज से करीब 15 किमी दूर चाठौली गांव की है। चाठौली निवासी फूलसिंह अहिरवार, रामसिंह बघेल और पप्पू बकरियां चराने गए हुए थे। वे अल्ताफ मियां के खेत में बकरियां चरा रहे थे, इसी दौरान एक तार आकर गिरा और इसके करंट की चपेट में आकर फूलसिंह और एक बकरी मर गई। उसे बचाने के प्रयास में रामसिंह भी बुरी तरह झुलस गया। उसका कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह जल गया। करंट इतना तेज था कि आसपास की घास भी जल गई। खबर मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक तथा झुलसे हुए व्यक्ति को तत्काल सिरोंज अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।वहीं सिरोंज क्षेत्र के बिजली कंपनी सहायक यंत्री सुशील समेले ने बताया कि सूचना मिलते ही स्टॉफ मौके पर गया था, मामले की जांच की जाएगी। लेकिन अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार यह 11 केवी का पंप फीडर था। इसके जंपर को कुछ शरारती तत्वों ने काटकर घरेलू लाइन से जोड़ लिया था। डग्गे डाले गए थे। फीडर चालू था। जंपर हवा में झूलने से स्टे वायर से टकराया होगा, जिससे यह घ्टना हुई है।
--- कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही से हो रही घटनाएं इस पूरे मामले पर मप्र कांग्रेंस के महामंत्री सुभाष बोहत ने कलेक्टर और बिजली कंपनी के अधिकारियों को पत्र लिखकर नाराजी जताई है।उन्होंने कहा है कि ने कहा कि बिजली कंपनी की लापरवाही से कई बार गंभीर घटनाएं हो रही हैं। शिकायतों के बाद भी कंपनी के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हें। बोहत ने झुलसे हुए व्यक्ति का पूरा इलाज कराने और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।