script

लाड़ली शिक्षा पर्व पर बेटियों को पढ़ाने पर दिया जोर

locationविदिशाPublished: Oct 13, 2017 04:17:47 pm

बेटियों को छात्रवृत्ति के स्वीकृति पत्र बांटे, विभागीय योजनाओं की जानकारी दी

vidisha news, patrika news

vidisha news, patrika news

सिरोंज. गोहिल भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग ने लाड़ली शिक्षा पर्व का आयोजन किया। जिसमें बेटियों को बचाने और उन्हें पढ़ाने का संकल्प लिया गया। सीएम का भाषण सुनाया गया। जिसमें बेटियों को पढ़ाने व सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। जिनमें लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और अब लाडली शिक्षा योजना शामिल है।
जिपं की महिला एवं बाल विकास सभापति माधवी माथुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेटियों को बोझ बनाने से मुक्ति दिलाई है। उनके हक के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनमें लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और अब लाडली शिक्षा योजना शामिल है। इस योजना में कक्षा 6 में जाने बाली बालिकाओं को दो हजार रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी। जो उनके खाते में जमा होगी। इस तरह बेटियों को पढ़ाने के लिए सरकार राशि दे रही है। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। बस हमें उनका हौसला बढ़ाना है। जिससे वह आगे बढक़र अपने शहर, जिला, राज्य व देश का नाम रोशन कर सकें। पार्षद संतोष रघुवंशी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बेटियों की चिंता करते हुए उन्हें हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। जिनका लाभ प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है। सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ हर गरीब वर्ग तक के लोगों के लिए लेना चाहिए। परियोजना अधिकारी कृतिका व्यास ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी लोग लाड़ली शिक्षा पर्व का लाभ बेटियों को दिलाएं और उनको पूर्ण साक्षर बनाकर उनको आगे बढ़ाएं। जिसमें सभी को मिलकर सहयोग करना है। कार्यक्रम में सिरोंज, लटेरी और कुरवाई ब्लाक की बेटियों को छात्रवृत्ति के स्वीकृति पत्र बांटे। इस दौरान जनपद सदस्य ममता शर्मा, पथरिया मंडल अध्यक्ष बनवारीलाल साहू, भरतदीप मेहता, एसडीओपी महेन्द्र बडग़ुर्जर, तहसीलदार शत्रुघ्न चौहान, टीआई प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो