विदिशा

परीक्षा लागत विश्लेषण की, प्रश्नपत्र थमा दिया व्यवसायिक पर्यावरण का

विद्यार्थियों ने किया परीक्षा का बहिष्कार, सौंपा ज्ञापन

विदिशाFeb 12, 2019 / 11:13 pm

Krishna singh

student

विदिशा. एसएसएल जैन कॉलेज में मंगलवार को एमकॉम की लागत विश्लेषण एवं नियंत्रण की परीक्षा थी, लेकिन जब परीक्षार्थियों को व्यवसायिक पर्यावरण के प्रश्नपत्र थमा दिए, तो उनके होंश उड़ गए। जिसका विद्यार्थियों ने विरोध किया और सामुहिक रूप से प्राचार्य को ज्ञापन देकर परीक्षा का बहिष्कार किया और कॉलेज परिसर में जमकर नारेबाजी की।
 

सुबह आठ बजे जब जैन कॉलेज में विभिन्न निजी कॉलेज के एमकॉम की परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें जो प्रश्नपत्र थमाए गए उनमें टाईटल तो सही लिखा था, लेकिन प्रश्न दूसरे विषय के आए। जिसकी शिकायत कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा पर्यवेक्षक से की और परीक्षा कक्ष से बाहर जाने के लिए कहा, लेकिन उन्हें करीब एक घंटे तक कक्ष से बाहर नहीं जाने दिया गया। इसकी जानकारी कॉलेज प्राचार्य को दी गई। तो उन्होंने सभी से लिखित में इसकी शिकायत लेकर यूनिवर्सिटी को इसकी जानकारी दी। लेकिन प्रश्नपत्र दूसरा आने के कारण परीक्षार्थी काफी देर तक परेशान होते रहे।
 

एमकॉम का लागत विश्लेषण का पेपर था। परीक्षार्थियों को दिए गए प्रश्नपत्र में टाईटल तो सही लिखा था, लेकिन प्रश्न दूसरे विषय के आए थे। जिसके चलते परीक्षार्थियों से लिखित शिकायत लेकर विश्वविद्यालय को अवगत कराया। अब इन परीक्षार्थियों की परीक्षा दोबारा होगी।
-शोभा जैन, प्राचार्य, एसएसएल जैन कॉलेज, विदिशा

Home / Vidisha / परीक्षा लागत विश्लेषण की, प्रश्नपत्र थमा दिया व्यवसायिक पर्यावरण का

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.