scriptछात्रावास में रह रही 80 छात्राओं को नेत्र रोग | Eye disease for 80 girl students staying in hostel | Patrika News

छात्रावास में रह रही 80 छात्राओं को नेत्र रोग

locationविदिशाPublished: Dec 15, 2019 03:46:39 pm

Submitted by:

Anil kumar soni

शासकीय कन्या छात्रावास में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर।

विदिशा। शिविर के दौरान मौजूद अधिकारी, डॉक्टर्स, क्लब सदस्य और छात्राएं।

विदिशा। शिविर के दौरान मौजूद अधिकारी, डॉक्टर्स, क्लब सदस्य और छात्राएं।

विदिशा। शासकीय कन्या पोस्ट मेट्रिक छात्रावास में शनिवार को लायंस क्लब आर्या द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 180 से अधिक छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिनमें 80 छात्राओं में नेत्र दोष पाया गया। जिनका उपचार किया गया।

शिविर का शुभारंभ एसडीएम प्रवीण कुमार प्रजापति ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर के दौरान जिला अस्पताल के डॉक्टर अशोक जैन, डॉ. प्रमोद मिश्रा, डॉ. ममता पराते, दंत चिकित्सक डॉ. जनार्दन सिंह जादौन, डॉ. प्रदीप गुप्ता और आनंदपुर नेत्र सेवा सदन से आए डॉ. अमित आदि ने छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की।

बेटियां स्वस्थ्य होंगी, तो समाज स्वस्थ्य होगा
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि लायंस क्लब आर्या द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर से बेटियों के स्वास्थ्य के प्रति क्लब की सजगता समाज में मील का पत्थर साबित होगी। क्योंकि बेटियां स्वस्थ होंगी तो हमारा समाज स्वस्थ होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से बेटियां बेहिचक अपनी परेशानियां डॉक्टर को बता देती हैं, तो किसी बड़ी बीमारी आदि से तुरंत निपटा जा सकता है। लायंस क्लब आर्या अध्यक्ष सुषमा बिरथरे ने कहा कि क्लब की गतिविधियां समाज के प्रत्येक तबके के लिए हैं।

 

शासकीय छात्रावास में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करके हमने बेटियों के स्वास्थ्य के प्रति अपने कर्तव्य को निभाया है। संचालन सुचिता सोनी ने एवं आभार हॉस्टल वार्डन नीलू नरवरिया माना। इस दौरान लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट जॉइंट सेक्रेटरी राजकुमार सराफ, मुक्ति धाम सेवा समिति सचिव मनोज पांडे, योगेंद्र सिंह राणा, अतुल रतनशी शाह, क्लब पीआरओ अनामिका पचौरी, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रितु देवलिया, क्लब सचिव शशि सिलाकारी, रागिनी मिश्रा, मंजू पांडे, श्वेता देवलिया, श्रद्धा चौधरी, गीता सक्सेना, शशि चौबे, छात्रावास की वार्डन नीलू नरवरिया, राजकुमार शर्मा, मनोज शर्मा और सुधीर जैन आदि मौजूद रहे।

छात्राएं दिखीं खुश
छात्रावास में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, तो छात्राएं खुश नजर आईं। इस दौरान छात्राओं की बीमारियों की जांच के साथ ही उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह भी दी गई। वहीं डॉक्टर्स ने उन्हें स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिए गए। छात्राओं ने भी विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचने की कई जानकारियां डॉक्टर्स से लीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो