scriptआज दीयों की रोशनी में जगमगाए बेतवा घाट, देखें सुंदर नजारा… | Five day festival : Lightning Betwa River | Patrika News

आज दीयों की रोशनी में जगमगाए बेतवा घाट, देखें सुंदर नजारा…

locationविदिशाPublished: Nov 04, 2017 01:54:33 pm

पांच दिवसीय वेत्रवती महोत्सव: मां माँ बेतवा का दुग्धाभिषेक कर ओढाई चुनरी

Five day festival, Lightning Betwa River, workship betwa river, five day festival betwa, vidisha workship betwa river, vidisha patrika news, mp patrika news, patrika news, vidisha local news, vidisha local news in hindi,
विदिशा। कार्तिक मास की पूनम पर नदी पर स्नान करने के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। नदी के घाट शनिवार की अल सुबह दियों की रोशनी से जगमंगा रहे थे। वही मां वेत्रवती घाट सुधार समिति द्वारा चल रहा पांच दिवसीय वेत्रवती महोत्सव का समापन हुआ। इस दौरान मां वेत्रवती का दुग्धाभिषेक कर चुनरी अर्पित की गई। श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी।
Five day festival, Lightning Betwa River, workship betwa river, five day festival betwa, vidisha workship betwa river, vidisha patrika news, mp patrika news, patrika news, vidisha local news, vidisha local news in hindi,
सुबह 4:00 बजे से ही महिलाओं और श्रद्धालुओं की भीड़ बेतवा तट पर पहुंचने लगी थी। स्नान करने के बाद महिलाएं मां वेत्रवती का पूजन कर दीपदान कर रही थी मंदिरों में जाकर पूजन-अर्चन किया जा रहा था । वहीं पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई थी मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। वहीं यहां पर मेला जैसा नजारा देखने को मिला। खेल खिलौनों के साथ ही विभिन्न सामग्री बेचने वाले फुटपाथ पर यहां-वहां बैठे हुए थे। दोपहर तक नदी पर श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा रहा। नदी गात पर आतिशबाजी की जा रही थी।
रातभर हुए भजन-कीर्तन

मां वेत्रवती घाट सुधार समिति द्वारा आयोजित किए गए पांच दिवसीय वेत्रवति महोत्सव का समापन शनिवार की सुबह हुआ। महोत्सव के तहत नदी किनारे कवि सम्मेलन के साथ ही अन्य धार्मिक आयोजन हुए। वहीं बीती रात रात्रि जागरण के दौरान भजन कीर्तन और सुंदर कांड पाठ हुआ। हरिद्वार से आये संतो द्वारा प्रवचन भी किये गए। सुबह 5:00 बजे मां वैत्रवती का पूजन कर दुग्धाभिषेक किया गया। इसके बाद बेतवा को चुनरी ओढ़ाई गई और मां के भजन-कीर्तन के साथ वेत्रवती महोत्सव का समापन हुआ इस दौरान श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही।
22 साल से कर रहे बेतवा का पूजन

मां वेत्रवती घाट सुधार समिति के अध्यक्ष गोवर्धन साहू ने बताया कि यह महोत्सव विगत 22 वर्षों से मनाते आ रहे हैं । जिसका उद्देश्य बेतवा की साफ सफाई के लिए लोगों को जागरुक करना और एकता समरसता का संदेश देना है। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के महिपाल सिंह राजपूत, ओमप्रकाश कुशवाह, संजय प्रजापति, रवि कपूर, मिंटू साहू सहित समिति के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मेला जैसा रहा नजारा

नदी पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ ही खेल खिलौने लड्डू, प्रसाद, फूल- माला आदि की दुकानें लग गई थी। नदी किनारे स्थित शनि मंदिर पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। रामलीला तिराहा से लेकर नदी तक सड़क श्रद्धालुओं से खचाखच भरी हुई थी। जिससे यहां के दृश्य मेला जैसा नजर आ रहा था। व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए पुलिस बल कम ही नजर आया। गोताखोर और होमगार्ड जवान नदी में वोट चलाकर निगरानी कर रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो