scriptकोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने ग्रामीणों को वितरित किए निशुल्क मास्क और सेनिटाइजर | Free masks and sanitizers distributed to villagers to protect them fro | Patrika News

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने ग्रामीणों को वितरित किए निशुल्क मास्क और सेनिटाइजर

locationविदिशाPublished: Apr 08, 2020 08:34:07 pm

Submitted by:

Anil kumar soni

सिरोंज। कोरोना वायरस से बचाने शहर सहित अंचलों में विभिन्न समाजसेवी संगठन और समाजसेवी लोग निशुल्क मास्क और सेनिटाइजर आदि वितरित कर रहे हैं। कोई स्वयं मास्क बनाकर दे रहा है, तो कोई मास्क खरीदकर जरूरतमंदों को वितरित कर रहा है।

सिरोंज। ग्रामीणों को इस तरह निशुल्क वितरित किए गए मास्क और सेनिटाइजर।

सिरोंज। ग्रामीणों को इस तरह निशुल्क वितरित किए गए मास्क और सेनिटाइजर।

इसी कड़ी में बुधवार को ग्राम पंचायत सरेखो के ग्राम रामनगर और आमखेड़ा में युवा समाज सेवी रामबावू कुशवाह ने ग्रामीणों को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण कर कोरोना वायरस से बचने के उपाए बताए। इसके अलावा ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि गांव में यदि कोई बाहर से व्यक्ति आए, तो उसकी जानकारी तत्काल स्वास्थ्य विभाग या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दें ताकि उसकी समय पर जांच हो सके। इस दौरान सचिव शिवराज यादव, रोजगार सहायक बब्लेश कुर्मी आदि मौजूद रहे।
कलेक्टर, एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
सिरोंज। कलेक्टर डॉ. पंकज जैन तथा एसपी विनायक वर्मा बुधवार की दोपहर अचानक शहर में पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अधिकारी दोपहर करीब तीन बजे शहर में पहुंचे और वे गंजबासौदा नाका, हाजीपुर, बस स्टेेड, चांदनी चौक, मुख्य बाजार और छत्रीनाका का जायजा लिया। इस दौरान सड़कों पर फालतू घूम रहे लोगों को कलेक्टर, एसपी ने जमकर फटकार लगाई। इस दौरान एसडीएम अनिल सोनी, एसडीओपी रोहित लखारे, थाना प्रभारी शकुंतला बावनिया और तहसीलदार अलका सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो