scriptकर्मचारियों ने 32 मांगों को लेकर खोला मोर्चा | Front opened with 32 employees demands | Patrika News

कर्मचारियों ने 32 मांगों को लेकर खोला मोर्चा

locationविदिशाPublished: Jun 05, 2015 11:33:00 pm

लंबित मांगों
के निराकरण नहीं होने से कर्मचारियों में प्रदेश शासन के खिलाफ आक्रोश पनप रहा

Vidisha photo

Vidisha photo

गंजबासौदा। लंबित मांगों के निराकरण नहीं होने से कर्मचारियों में प्रदेश शासन के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। शुक्रवार को मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले पदाधिकारियों ने सीएम के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर 32 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग की है।

मांगों के निराकरण के लिए चरणवद्ध आंदोलन की चेतावनी भी कर्मचारियों द्वारा दी गई है। ज्ञापन में त्रिस्तरीय पदोन्नति, समयमान वेतनमान, ग्रेड पे व वेतनमान का गे्रड, छठवे वेतनमान के अंतर्गत एक वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ देने, मकान भाड़ा भत्ता देने, मेडिक्लेम्प का लाभ देने, लिपिकों के वेतनमान की विसंगति दूर करने, एरियर राशि का नगद भुगतान, सेवा निवृतिकरण, अवकाश, नगदीकरण की सीमा, 240 से बढ़ाकर 300 दिवस करने, दैवेभो को नियमित करने, सहायक शिक्षक से शिक्षक, व सहायक आध्यापक से अध्यापक के पद पर पदोन्नत करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतनमान बढ़ाने सहित 32 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशांत शर्मा, नरेन्द्रसिंह लोधी, सुधीर श्रीवास्तव, रेवाराम सेन, मुन्नालाल दुबे, भगवतसिंह दांगी, मुलायमसिंह रघुवंशी, शिवनारायण सक्सेना, अजय शर्मा, अबधनारायण सक्सेना, सोनवीर यादव, दिलीपसिंह हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो