scriptतीन नावों ने नदी को एक साथ खंगाला तब 40 घंटे बाद मिला तीसरा शव | Hadsa...Bais river#dead body | Patrika News

तीन नावों ने नदी को एक साथ खंगाला तब 40 घंटे बाद मिला तीसरा शव

locationविदिशाPublished: Mar 15, 2022 09:59:19 pm

Submitted by:

govind saxena

नदी से निकाला गया सक्षम का शव

तीन नावों ने नदी को एक साथ खंगाला तब 40 घंटे बाद मिला तीसरा शव

तीन नावों ने नदी को एक साथ खंगाला तब 40 घंटे बाद मिला तीसरा शव

विदिशा. बैस नदी में उदयगिरी स्टॉपडेम के पास रविवार की शाम डूबे तीन किशोरों में से 2 के शव सोमवार को सुबह ही मिल गए थे, लेकिन तीसरे किशोर का शव मंगलवार की सुबह 8.30 बजे तब मिला जब सुबह से ही तलाश में जुटी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने एक साथ तीन नावों को नदी में उतारकर तेजी से पानी को खंगाला। खंगालने से तीसरा शव भी उसी स्थान से ऊपर आ गया, जहां से पूर्व में दो शव मिले थे। पूरे 40 घंटे बाद बैस नदी ने सक्षम विश्वकर्मा का शव नदी ने उगला। गौरतलब है कि विशेष श्रीवास्तव, आशीष लखेरा और सक्षम विश्वकर्मा रविवार की शाम करीब 4 बजे एक साथ मेले का जाने का कहकर घर से निकले थे और उदयगिरी के पास बैस नदी पर बने स्टॉपडेम पर जा पहुंचे। यहां तीनों के कपड़े किनारे पर पत्थरों पर मिले। उदयगिरी पर पहुंचे किसी पर्यटक ने इन्हें डूबते भी देखा था। कुछ और लोग भी उस दौरान नदी के पास बताए जाते हैं जो इनके डूबने पर भाग खड़े हुए थे, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हुआ और खुद कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी डॉ मोनिका शुक्ला की मानीटरिंग में एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी, टीआइ, पटवारी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय होमगार्ड की टीम ने मुस्तैदी से मौके पर तैनात रहकर लगातार रेस्क्यू के प्रयास किए। हालांकि दुर्भाग्य से तीनों में से किसी को भी जीवित नहीं बचाया जा सका। इस रेस्क्यू में एनडीआरएफ के 22 और एसडीआरएफ के 15 लोगों के साथ ही स्थानीय होमगार्ड की टीम भी लगी रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो