scriptहलाली लबालब, बह चला उम्मीदों के छरछरे का पानी | Halali is full of water, the water of hope has flowed away | Patrika News

हलाली लबालब, बह चला उम्मीदों के छरछरे का पानी

locationविदिशाPublished: Sep 26, 2021 10:35:16 pm

Submitted by:

govind saxena

हलाली बांध पूरा भरने के बाद बहना शुरू हुआ पानी

हलाली लबालब, बह चला उम्मीदों के छरछरे का पानी

हलाली लबालब, बह चला उम्मीदों के छरछरे का पानी

विदिशा. पूरा विदिशा लगातार नजर रखे हुए था कि कब हलाली बांध पूरा भरने की खबर आए। शनिवार-रविवार की दरम्यिानी रात वह मौका आया और हलाली बांध का जल स्तर 459.61 मीटर को पार करते हुए 459.63 मीटर पर जा पहुंचा। निर्धारत स्तर को पार करते ही हलाली बांध की वेस्ट वियर से पानी बह निकला। यह खबर मिलते ही लोग उत्साहित हो गए। बांध अभी 100.38 प्रतिशत भर चुका है। पानी की निकासी अभी बहुत कम है और छरछरा चलने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन यह सुखद है कि विदिशा, रायसेन और भोपाल जिले में सिंचाई करने वाला और विदिशा-रायसेन शहरों को गर्मियों में पानी पिलाने वाला हलाली बांध पूरा भर चुका है और अब गर्मी में जल संकट से ज्यादा नहीं जूझना पड़ेगा। उधर हलाली की वेस्ट वियर शुरू होते ही प्रशासन के सामने यहां की सुरक्षा का दायित्व भी बढ़ गया है, क्योंकि तीन-चार दिन में जब यहां पानी ज्यादा गिरने लगेगा तब उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंंगे। यहां जलक्रीड़ा करने, फोटो और सेल्फी लेने में हादसों की भी आशंका रहेगी, इसलिए यहां सुरक्षा प्रबंध करना होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो