ढोलखेड़ी-धतूरिया रिंग रोड के लिए तोड़े पक्के मकान, दिया मुआवजा
विदिशाPublished: Nov 17, 2021 09:41:24 pm
10 करोड़ की राशि दी भू अर्जन में, पेट्रोल पंप की बाउंड्री भी तोड़ी


ढोलखेड़ी-धतूरिया रिंग रोड के लिए तोड़े पक्के मकान, दिया मुआवजा
विदिशा. स्टेट हाइवे ढोलखेड़ी से नेशनल हाइवे धतूरिया तक रिंग रोड बनाने के लिए प्रशासन ने बुधवार को ढोलखेड़ी तिराहे के पक्के मकान और पेट्रोल पंप की करीब डेढ़ सौ फीट लंबी पक्की बाउड्री ढहा दी। इस रोड के लिए करीब 90 लोगों की जमीन अधिग्रहीत कर उन्हें 10 करोड़़ 45 लाख रुपए की राशि मुआवजे के रूप में दी गई है। इस रोड पर बीच में लोनिवि के सेतु संभाग द्वारा पुल भी बनाया जा रहा है, हालांकि सडक़ का निर्माण मात्र 150 मीटर ही शेष है, वह भी जल्दी पूरा कराया जा रहा है। बुधवार को तिराहे के 6 मकानों को तोड़ा गया, इन सबको 10-10 लाख रुपए मुआवजा दिया गया है।