scriptkendriya vidyalaya : स्कूल में पानी भरा देख बोले तहसीलदार , परिसर में नहीं दिखना चाहिए पानी | kendriya vidyalaya : tahsildar said water should not be seen in campus | Patrika News

kendriya vidyalaya : स्कूल में पानी भरा देख बोले तहसीलदार , परिसर में नहीं दिखना चाहिए पानी

locationविदिशाPublished: Aug 18, 2019 01:41:26 pm

Submitted by:

Bhupendra malviya

तहसीलदार ने केंद्रीय विद्यालय परिसर में जल भराव की स्थिति का निरीक्षण किया।

NEWS

तहसीलदार बोले-विद्यालय परिसर में भरा बारिश का पानी बाहर करें

विदिशा। तहसीलदार आशुतोष शर्मा tahsildar ने केंद्रीय विद्यालय परिसर kendriya vidyalaya का निरीक्षण inspection कर यहां परिसर में भरे बारिश के पानी को बाहर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोमवार को जब बच्चे स्कूल आएं तो बारिश का पानी परिसर में नहीं दिखना चाहिए। मालूम हो कि बारिश के दौरान परिसर में काफी पानी भरा जाने से स्कूली विद्यार्थी परेशान होते हैं। इस हालत को देखने सुबह तहसीलदार शर्मा एवं सीएमओ सुधीरसिंह विद्यालय पहुंचे और जल भराव की स्थिति देखी।

 

पानी निकाला जा रहा है
यहां केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य से भी चर्चा की और जल भराव रोकने के लिए अपने स्तर पर कहां से कैसे जल निकासी की स्थायी व्यवस्था हो सके इस दिशा में प्रयास करने को कहा। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने बताया कि जल निकासी के लिए मोटर लगाकर पानी निकाला जा रहा है।


उचित प्रबंध करने को कहा
प्रबंधन का कहना है कि स्कूल के अंदर का पहुंच मार्ग करीब एक फिट और ऊंचा हो जाए तो स्कूल परिसर में पानी भराने के बाद भी विद्यार्थियों को आवागमन प्रभावित नहीं होगा। तहसीलदार ने इस दौरान सीएमओ सिंह एवं नपा में स्वास्थ्य प्रभारी राजेश शर्मा को परिसर से पानी निकालने के लिए उचित प्रबंध करने को कहा। उन्होंने कहा कि सोमवार को जब विद्यार्थी स्कूल आएं तो उन्हें स्कूल परिसर में पानी का भराव नहीं मिलना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो