script

गुस्से में पैर पटकते आए खरदूषण का सेना समेत वध

locationविदिशाPublished: Jan 21, 2022 09:40:01 pm

Submitted by:

govind saxena

विदिशा की ऐतिहासिक रामलीला

गुस्से में पैर पटकते आए खरदूषण का सेना समेत वध

गुस्से में पैर पटकते आए खरदूषण का सेना समेत वध

विदिशा. रामलीला में शुक्रवार को खरदूषण वध की लीला का दर्शन हुआ। शूर्पनखा की नाक लक्ष्मण द्वारा काटे जाने के बाद उसके भाई खर दूषण अपनी सेना समेत गुस्से से तमतमाते हुए पालकियों और रथों पर पैर पटकते और ललकारते हुए रामलीला मैदान में घूमे। इसके बाद राम भीषण युद्ध करते हुए खर दूषण का सेना समेत वध किया। इस लीला के दौरान राक्षसों के स्वरूप बने किरदारों को अपने कंधों पर पालकी में रखे कहारों और पालकियों पर जोर जोर से कूदकर गुस्सा दिखाते राक्षसों का प्रदर्शन देखते ही बनता था। तरह तरह के राक्षसों की सेना परिसर में दिखाई दे रही थी। राक्षसी सेना के आने के समय परिसर में अजीब सा कोलाहल और डरावनी आवाजों का शोर था। इसी बीच भीषण युद्ध हुआ जिसमें खरदूषण मारे गए। इस लीला से पहले भगवान राम की आरती, फिर गणेश जी और सरस्वती जी द्वारा गाजे बाजे से पूरे रामलीला परिसर की परिक्रमा की गई। उधर शनिवार को अब रावण द्वारा सीता हरण होगा। फिर रावण-जटायु युद्ध, राम का सीता की खोज में घूमना, वानरों से मिलना और बालि-सुग्रीव युद्ध होगा।
पिता के निधन के बाद पुत्र आया मैदान में
रामलीला में कई तरह के महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले राहुल पुरोहित के निधन के बाद अब उनके द्वारा किए जाने वाले अभिनय की कमी महसूस की जा रही है। राहुल कई वर्षो से मेघनाद, अतिकाय, ताडक़ा, रणचंडी आदि का प्रभावी अभिनय कर रहे थे। लेकिन उनके न रहने पर अब राहुल के पुत्र कृष्णा पुरोहित ने अपने पिता की रामलीला में याद को स्थाई बनाने के लिए खुद ही मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। वे शुक्रवार को खरदूषण की सेना में तलवार घुमाते हुए नजर आए। लेकिन मैदान में कृष्णा के अभिनय को देख लग रहा था कि वह आने वाले वर्षों में अपने पिता की ही तरह विभिन्न किरदारों में ढल जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो