scriptकृष्णा गार्डन में मैनेजर की गोली मारकर हत्या | latest hindi news on crime | Patrika News

कृष्णा गार्डन में मैनेजर की गोली मारकर हत्या

locationविदिशाPublished: Jun 25, 2018 11:30:13 am

Submitted by:

govind saxena

कृष्णा गार्डन में मैनेजर की गोली मारकर हत्या

vidisha, vidisha news, vidisha patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, crime, crime in vidisha, crime news, krishna garden, manager of krishna garden, police,

कृष्णा गार्डन में मैनेजर की गोली मारकर हत्या

विदिशा। शहर के कृष्णा गार्डन के मैनेजर की रात 9.40 बजे अज्ञात आरोपी ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी।
कृषणा गार्डन के कर्मचारियों ने बताया कि रात 9.40 बजे गार्डन में रोजाना की तरह लोग खाना खा रहे थे। इसी बीच काउंटर के पास खड़े 36 वर्षीय मेनेजर सत्यनारायण राठौर के सीने में किसी ने गोली मारी और भाग गया। धमाके की आवाज़ के सुनकर जब अंदर मौजूद गार्डन के ही प्रमोद वर्मा बाहर आये तो सत्यनारायण सीने पर हाथ रखे नीचे गिरने लगा। वर्मा के अनुसार उन्होंने समझा की सत्यनारायण की जेब में रखे मोबाईल की बैटरी फट गई है। जब सत्यनारायण को उठाकर देखा तो उसके सीने में गोली लगी है।

vidisha, </figure> Vidisha news, <a  href=vidisha patrika , patrika news , patrika bhopal , bhopal mp , crime , crime in vidisha , crime news , krishna garden, manager of krishna garden, police , ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/25/krishna1_3006027-m.jpg”>

ये मालूम होते ही सनसनी फैल गई। गार्डन का स्टाफ लहूलुहान सत्यनारायण को लेकर जिला अस्पताल लाया। जहाँ ड्यूटी डॉक्टर आदर्श मिश्र ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पड़ताल कर रही है। गार्डन के अंदर और काउंटर पर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं किनसे हत्यारे का पता लगने की पूरी उम्मीद है। घटना की जानकारी मिलते ही सत्यनारायण के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है। पुलिस गार्डन में पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

मुझे बताओ वो आदमी, उसे मारकर दम लूंगा। मृतक के बड़े भाई मनमोहन राठौर सत्यनारायण की मौत से बदहवास हैं। उन्होंने सीएसपी भारत भूषण शर्मा से कहा मुझसे वादा करो मुझे वो आदमी बता दोगे जिसने मेरा भाई छिना है। मै उसे मारकर खुदको आपके हवाले कर दूंगा।

vidisha, <a  href=
vidisha news , vidisha patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, crime, crime in vidisha, crime news, krishna garden, manager of krishna garden, police, ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/25/krishna2_3006027-m.jpg”>

सीसीटीवी कैमरे बन्द थे….!
जिस काउंटर पर सत्यनारायण मौजूद थे, उसी के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगा था। पुलिस उसे करीब 45 मिनिट से खंगाल रही है। लेकिन ऐसी चर्चा है कि सीसीटीवी कैमरे खराब थे और कोई रिकार्डिग ही नहीं हुई। ये भी कहा जा रहा है कि कैमरे बन्द थे। 21 जून से सीसीटीवी कैमरे बन्द बताये जा रहे हैं।

मालिक घर गये थे खाना खाने
कृष्णा गार्डन के मालिक राकेश वर्मा घटना के समय अपने घर खाना खाने चले गए थे। गार्डन के कोई कर्मचारी भी उस हाल में नही थे जहाँ ये घटना हुई। कुछ कस्टमर जरूर खाना खा रहे थे।

साजिश का आरोप
मृतक के भाई मनमोहन बार बार आरोप लगा रहे हैं कि कही कोई बाहर से नही आया। कैमरे बन्द थे। मालिक घर चले गए। सब कर्मचारी अंदर थे। ये कैसे सम्भव है। सब यहीं की साजिश है, मै छोडूंगा नहीं किसी को।

शाम 7.30 बजे से था ड्यूटी पर
मृतक सत्यनारायण शाम 7.30 बजे से ड्यूटी पर आता था और होटल बन्द होने तक रुकता था। आज 9.40 बजे ही ये घटना हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो