scriptरेप की घटनाओं से आहत पूर्व दस्यु मलखान बोले- बागी रहते मैंने नहीं होने दिया चंबल में बहन-बेटी पर अत्याचार | Malkhan expressed concern incidents happening with sister-daughters | Patrika News

रेप की घटनाओं से आहत पूर्व दस्यु मलखान बोले- बागी रहते मैंने नहीं होने दिया चंबल में बहन-बेटी पर अत्याचार

locationविदिशाPublished: Oct 04, 2020 09:51:10 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

देश में हो रही रेप की घटनाओं को लेकर पूर्व दस्यु मलखान सिंह ने कहा समाज में बहन-बेटियों पर बढ़ रहे अत्याचारों को रोकना बेहद जरुरी…

malkhan_singh.jpg

,,

विदिशा. मैं जब चंबल में बागी था, तब चंबल में किसी भी बहन बेटी के साथ अत्याचार नहीं होने दिया। लेकिन आज समाज में बहन बेटियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। इन्हें रोकने का एक ही तरीका है कि हम समाज और देश की बहन बेटियों का सम्मान करें और अपराधियों को सख्त सजा दी जाए। यह बात चंबल के पूर्व दस्यु और खंगार समाज के राष्ट्रीय संरक्षक मलखान सिंह ने करैयाखेड़ा चौराहे बायपास पर महाराजा खेतसिंह की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कही।
photo_2020-10-04_19-12-03.jpg

‘बचपन से बच्चों को पढ़ाएं बहन-बेटियों के सम्मान का पाठ’
पूर्व दस्यु मलखान सिंह ने बहन बेटियों के साथ हो रही अत्याचार की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को बहन-बेटियों के सम्मान का पाठ बचपन से ही पढ़ाना चाहिए और उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने चंबल में बिताए अपनी जिंदगी के पुराने समय को याद करते हुए ये भी कहा कि जब वो चंबल में बागी थे तो उन्होंने चंबल में किसी भी बहन बेटी के साथ अत्याचार नहीं होने दिया। इस दौरान मलखान सिंह ने खंगाल समाज में राष्ट्रीय स्तर पर एकता की कमी की भी बात कही और कहा कि हम सभी को मिलकर एक होना होगा तभी समाज और देशहित में खंगार समाज अपना अहम योगदान दे पाएगा। पूर्व न्यायाधीश आरपी सिंह ठाकुर भी समारोह में शामिल हुए और कहा कि आज खंगार समाज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पिछड़ी हुई है। हमें अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करवाना चाहिए। जब हम शिक्षित होंगे तभी समाज का सामाजिक और आर्थिक विकास हो सकता है। पूर्व विधायक राय ने महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा स्थापना पर नपाध्यक्ष मुकेश टंडन और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का समाज की तरफ से आभार माना। सुरेंद्र चौहान ने कहा कि पूर्व नपाध्यक्ष टंडन ने खंगार समाज के एक बार के अनुरोध पर महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा की स्थापना अपना कार्यकाल पूर्ण होने के पहले ही करवा दी थी। इस दौरान समिति अध्यक्ष गप्पू सिंह, प्रेम सिंह परिहार, दातार सिंह खंगार, शिवा परिहार, राकेश खंगार, जितेंद्र सिंह खंगार, अचल सिंह खंगार और दुर्गा प्रसाद सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो