कई शासकीय भवन हो चुके खंडहर
हादसों का डर सावधानी बरतने भवनों पर कोई सूचना भी चस्पा नहीं
विदिशा
Published: July 23, 2022 10:55:13 pm
विदिशा। शहर में कई शासकीय भवन वर्षों से खाली और खंडहर हालत में है। इन भवनों के जर्जर हो जाने के कारण ही इन्हें खाली कराकर अन्य स्थानों पर कार्यालय शिफ्ट हुए लेकिन भवनों को न तो अब तक गिराया गया न ही भवनों के पास किसी तरह का बोर्ड व सूचना चस्पा की गई। इससे इन खंडहरनुमा भवनों के समीप वाहन खड़े हो रहे लोग भी कई बार बैठे रहते है और इन िस्थतियों के चलते हादसों का डर हमेशा बना रहता है। भवन-एक
फोटो-22विदिशा.करीब 65 वर्ष पुराना विद्युत विभाग का जर्जर भवन।
शहर में पुराना जिला अस्पताल मार्ग स्थित विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय परिसर िस्थत एक विशाल भवन करीब 65 वर्ष पुराना है। भवन की हालत खराब होने के कारण अब यहां संचालित होने वाला ग्रामीण कार्यालय को भी परिसर के एक अन्य भवन में शिफ्ट किया जा चुका है। कंपनी कर्मचारी इस भवन की हालत को काफी खराब मानते हैं इसे बाद भी भवन के समीप कंपनी एवं उपभोक्ताओं के वाहन खड़े हो रहे हैं। लोग भी भवन पास बैठे रहते हैं। इस भवन में ट्रांसफार्मर एवं मीटर आदि अन्य सामान कंपनी का रखा हुआ जिससे कर्मचारियों का इसमें आना-जाना हो रहा। ऐसे में हादसों का खतरा बना हुआ है।
वर्ष 1957 का निर्मित है भवन
कर्मचारी बताते हैं कि यह भवन वर्ष 1957 का निर्मित भवन हैं। उस दौरान इस भवन में बिजली बनती थी और इस भवन का नाम मालवा इलेिक्ट्रक भेलसा था। इस भवन को नष्ट करने के संबंध में दो वर्ष पूर्व निर्णय लेकर करीब २१ लाख की लागत से नया भवन बनवाया जा चुका लेकिन पुराना भवन अभी खंडहर के रूप में िस्थत है लोगों को सचेत करने के लिए किसी तरह की सूचना यहां चस्पा नहीं हैं।
भवन-दो
फोटो-23विदिशा.उद्योग विभाग का पुराना भवन इस हालत में।
इसी तरह इंडस्ट्रीज क्षेत्र िस्थत उद्योग विभाग का पुराना कार्यालय भी कई वर्ष से खाली है। यह भवन काफी खराब हो जाने के कारण कंपोजिट भवन परिसर में बने नए भवन में शिफ्ट हो चुका, लेकिन पुराना भवन अब खंडहर हो चुका है। इस भवन के आसपास लोग मदिरापान करते हैं। कुछ समय से यहां इंडस्ट्रीज क्षेत्र में चल रहे सड़कों के निर्माण कार्य के कारण निर्माण सामग्रियां व निर्माण कार्य जुड़े वाहन आदि खड़े हो रहे जिससे मजदूरों का भी भवन परिसर में आना जाना हो रहा भवन खंडहर होने से यह कभी भी ढहने की िस्थति में है और यहां भी सतर्कता बरतने के लिए किसी तरह को सूचना पटल नहीं लगाया गया है।
भवन-तीन
फोटो-24विदिशा.मुख्य मार्ग िस्थत नपा के भवन का पिछला हिस्सा इस हाल में।
इसी तरह मुख्य मार्ग िस्थत नपा के पुराने भवन को भी उसकी खराब हालत देखते हुए ही करीब पांच वर्ष पूर्व इस भवन को खाली कर
दिया गया था। इस भवन के कक्षों में कभी भी प्लास्टर गिरने की घटनाएं हो रही थीं। सुरक्षा की दृष्टि से भवन को खाली कर नपा कार्यालय को बस स्टैंड बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था, लेकिन इस पुराने भवन को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया। इस भवन के कई हिस्से जर्जर होकर गिर चुके और यहां पुराना फायर ब्रिगेड कार्यालय व बैंक वाला हिस्सा काफी खराब हालत में है जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है।
वर्जन
नपा का भवन करीब 50 वर्ष पुराना भवन है। कुछ जगह पर यह भवन ज्यादा खराब हालत में है। पूर्व परिषदों में भवन के स्थान पर पार्किंग व नवनिर्माण के प्रस्ताव पहले बन चुके लेकिन उन पर निर्णय नहीं हो पाया। अगर नई परिषद यह प्रयास करेगी तो शहर को पार्किंग की बड़ी सुविधा मिल पाना संभव होगा।
-अशोक राय, सब इंजीनियर, नपा
---------------
जर्जर भवन पर पहले सूचना चस्पा की थी वह निकल गई है। अब लोगों की जानकारी व सुरक्षा बतौर इस भवन की दीवार पर सूचना लिखवाई जाएगी ताकि लोग भवन के आसपास न बैठें और यहां वाहन भी खड़े न करें।
-अवधेश त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक, विद्युत वितरण कंपनी
-------------------
भवन को तुड़वाने का कार्य प्रक्रिया में है। भवन जर्जर है उसके पास लोगों को नहीं जाना चाहिए। सावधानी बतौर वहां सूचना लिखवाई जाएगी।
-पीडी वंशकार, महाप्रबंधक, उद्योग विभाग
-----------------------------------------

कई शासकीय भवन हो चुके खंडहर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
