scriptMass suicide | VIDISHA...ईश्वर दुश्मन के बच्चे को भी न दे ये बीमारी लिखा और दुनियां छोड़ गया पूरा परिवार | Patrika News

VIDISHA...ईश्वर दुश्मन के बच्चे को भी न दे ये बीमारी लिखा और दुनियां छोड़ गया पूरा परिवार

locationविदिशाPublished: Jan 27, 2023 10:29:25 pm

Submitted by:

govind saxena

पूर्व पार्षद के परिवार में सामूहिक आत्महत्या से स्तब्ध है विदिशा

VIDISHA...ईश्वर दुश्मन के बच्चे को भी न दे ये बीमारी लिखा और दुनियां छोड़ गया पूरा परिवार
VIDISHA...ईश्वर दुश्मन के बच्चे को भी न दे ये बीमारी लिखा और दुनियां छोड़ गया पूरा परिवार
विदिशा. नगर के वार्ड 32 बंटीनगर के पूर्व पार्षद संजीव मिश्रा के मन में उस समय क्या चल रहा था, यह कहना संभव नहीं, लेकिन उनका फैसला और पूरे परिवार सहित दुनियां को अलविदा कह देने के पहले सोशल मीडिया पर डाली गई दो पोस्ट उनके जीवन की हताशा को बताने के लिए काफी हैं। पहली पोस्ट में वे लिखते हैं- ईश्वर, दुश्मन के बच्चे को भी न दे ये बीमारी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी...प्रार्थना और दूसरी पोस्ट में अपना पारिवारिक फोटो पोस्ट करते हुए लिखते हैं- शिकवा नहीं किसी से, किसी से गिला नहीं, भाग्य में नहीं था हमको मिला नहीं। ये जीवन की हताशा के वे क्षण थे जब संजीव ने अपने परिवार सहित जान देने का खौफनाक निर्णय लिया। गुरूवार की शाम जब पूरा देश गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी की खुशी से लबरेज था तब भाजपा के इस पूर्व पार्षद का परिवार हताशा में डूबकर अपनी जीवन लीला खत्म करने का निर्णय लेकर उस पर अमल कर रहा था। शाम को ही खबर आ गई कि बच्चे की बीमारी से परेशान पूरे परिवार ने अपना जीवन ही खत्म कर लिया। चारों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.