scriptशुक्रवार से तीन दिन इन मेडिकल स्टोर पर मिलेंगीं दवाएं | Medicines will be available at these medical stores for three days fro | Patrika News

शुक्रवार से तीन दिन इन मेडिकल स्टोर पर मिलेंगीं दवाएं

locationविदिशाPublished: Apr 09, 2020 04:13:01 pm

Submitted by:

Anil kumar soni

प्रशासन ने जारी की तीन दिन के लिए १५ मेडिकल स्टोर की सूची

विदिशा। तीन खुले रहेंगे यह 15 मेडिकल स्टोर।

विदिशा। तीन खुले रहेंगे यह 15 मेडिकल स्टोर।

विदिशा। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में मरीजों को सुगमता से मेडिकल स्टोर से दवाएं मुहैया कराने के लिए अल्टरनेटिव मेडिकल स्टोर का खुलवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज १० अप्रेल से 1२ अप्रेल तक खुलने वाले 15 मेडिकल स्टोर की सूची एसडीएम संजय जैन ने जारी कर दी है। यह मेडिकल सुबह 10 से रात नौ बजे तक खुलेंगे।
एसडीएम ने बताया कि इन मेडिकल स्टोर में न्यू एस मेडीकल नीमताल, आदिनाथ मेडीकल हास्पिटल रोड, शास्त्री मेडीकल अस्पताल रोड, आरएस मेडीकल पूरनपुरा चौराहा, आरूण मेडीकल बरईपुरा चौराहा, जय हिन्द मेडीकल तिलक चौक, महादेव मेडीकल माधवगंज, रिन्कू मेडीकल रामलीला चौराहा, ओम मेडीकल अहमदपुर चौराहा, द रिलिफ मेडीको अहमदपुर चौराहा, पटेल मेडीकल पीतल मील चौराहा, मां अम्बे मेडीकल बंटीनगर चौराहा, न्यू नव दुर्गा मेडीकल आज्ञाराम कालोनी, प्रतीक मेडीकल खरीफाटक रोड, मां शारदा मेडीकल स्टोर सांची रोड शामिल है।
प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में सभी को दवाएं उपलब्ध हो सकें इसलिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से एक-एक मेडिकल स्टोर को तीन दिन खोलने के लिए अनुमति प्रदान की है। तीन दिन बाद अन्य मेडिकल स्टोर खुलेंगे। इस तरह सभी मेडिकल स्टोर एक साथ नहीं खुलने से भीड़ भी नहीं होगी और जरूरतमंदों को दवाएं भी उपलब्ध हो जाएंगीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो