टोल नाके पर विधायक से अभद्रता, नाके पर डेढ़ घंटे नहीं निकलने दिया वाहन
विदिशाPublished: Nov 08, 2022 05:42:39 pm
नेशनल हाइवे 752 बीना-ब्यावरा के बीच टोल का मामला, रात 11 बजे विधायक हुए परेशान, विधायक ने जोड़े हाथ फिर रसीद काटकर जाने दिया


टोल नाके पर विधायक से अभद्रता, नाके पर डेढ़ घंटे नहीं निकलने दिया वाहन
विदिशा. सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा को बीती रात 11 बजे बीना-ब्यावरा के बीच नेशनल हाइवे 752 पर टोल कर्मियों ने निकलने से रोक दिया। न तो विधायक का कार्ड माना और न ही उनकी रसीद काटी। करीब डेढ़ घंटे की मिन्नतों, अधिकारियों को फोन लगाने और विधायक द्वारा वहीं धरना देने के बाद रसीद काटकर वहां से निकलने दिया। इस घटना की खबर मिलते ही रात को ही विधायक समर्थक, तहसीलदार अजय शर्मा और टीआई काशीराम कुशवाह मौके पर पहुंचे। विधायक ने उनके साथ टोलकर्मियों द्वारा की गई इस अभद्रता की शिकायत कलेक्टर-एसपी समेत भोपाल के अधिकारियों से भी की है।
विधायक उमाकांत शर्मा का आरोप है कि वे भोपाल से बैरसिया-नजीराबाद होते हुए अपने एक कार्यकर्ता शिवायु भार्गव के घर रसोई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच नेशनल हाइवे 752 के नेवली के पास बने टोल प्लाजा पर जब उनकी गाड़ी आई तो टोल कर्मियों ने रोक दिया। विधायक के गनमैन ने टोलकर्मियों को बताया कि विधायक उमाकांत शर्मा की गाड़ी है, लेकिन टोलकर्मी नहीं माने और जाने नहीं दिया। विधायक का आरोप है कि इस पर उन्होनें टोलकर्मियों से कहा कि रसीद काट दो, मैं सुगर और बीपी का मरीज हूं। इस पर टोलकर्मियों ने अभद्रता की और प्रिंटर खराब होने की बात कही। विधायक ने बताया कि मैनेजर को बुलाने को कहा तो एक व्यक्ति चड्डी बनियान पहने आया और बदतमीजी से बात करने लगा। विधायक शर्मा के अनुसार उन्होंने अपनी बिगड़ती तबियत देख टोलकर्मियों के हाथ पैर जोडकऱ मिन्नतें करते हुए निकल जाने देने की गुहार लगाई, लेकिन वे नहीं माने। इसमें करीब डेढ़ घंटा खराब हो गया। इसके बाद तहसीलदार, टीआई और एसडीएम आए और किसी तरह रसीद कटने के बाद निकलने दिया गया।
---
टोल नाके किसके नियंत्रण में किसी अधिकारी को नहीं पता
विधायक शर्मा का आरोप है कि उन्होंने इस दौरान हाइवे पर एक तरफ बैठकर विरोध जताया, तहसीलदार, एसडीएम, टीआई, कलेक्टर, एसपी सहित जिला परिवहन अधिकारी को भी फोन कर पूरी बात बताई और पूछा कि इन टोल नाकों का नियंत्रण किस अधिकारी के पास रहता है, उससे मैं यहां की शिकायत कर सकूं। लेकिन विधायक के अनुसार जिले के किसी भी अधिकारी को यह नहीं पता कि टोल नाकों का नियंत्रण कौन करता है। विधायक शर्मा ने पूरे घटनाक्रम से भोपाल रेंज के आईजी को भी अवगत कराया है।