scriptMP Election 2023 BJP congress from vidisha assembly constituency news | MP Election 2023: भाजपा में मान-मनौव्वल पर जोर, कांग्रेस की गांवों में घुसपैठ तेज | Patrika News

MP Election 2023: भाजपा में मान-मनौव्वल पर जोर, कांग्रेस की गांवों में घुसपैठ तेज

locationविदिशाPublished: Nov 04, 2023 11:02:57 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

विदिशा विधानसभा- नाम वापसी के बाद अब नाराज कार्यकर्ताओं का मनाने का दौर शुरू, प्रचार और जनसंपर्क में जुटे उम्मीदवार...

mp_assembly_election_trend_in_khrgone_vidhan_sabha_seat_in_mp.jpg

नाम वापसी के बाद अब उम्मीदवार शिकवे-शिकायतों को खत्म करने के लिए मान-मनौव्वल और खुद के प्रचार तथा जनसंपर्क में जुट गए हैं। कां्रग्रेस में मान मनौव्वल का दौर फिलहाल कम है, क्योंकि शशांक भार्गव का टिकट काफी पहले घेाषित हो चुका था और कांग्रेस में ज्यादा दमदारी से दावेदारी भी अन्य नेताओं ने नहीं की थी। लेकिन भाजपा में मुकेश टंडन का टिकट अंतिम दौर में फाइनल होने और दावेदारों की लंबी कतार होने से यहां कई लोगों को मनाना जरूरी हो गया था। भाजपा का ये दौर भी लगभग पूरा हो गया है। बड़े नेताओं से लेकर दावेदारों तक खुद प्रत्याशी टंडन और भाजपा के बडे नेता पहुंच रहे हैं और उन्हें साथ होने के लिए मना रहे हैं। उधर कांग्रेस उम्मीदवार गांव-गांव में पहुंचकर पार्टी के वचन पत्र की एक-एक बात जनता को बताने में जुटे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.