script

हिलेरी ने अपने दोस्त से की थी अमिताभ बच्चन की पूछताछ, लीक हुए एक ईमेल से हुआ खुलासा

locationविदिशाPublished: Nov 04, 2016 10:33:00 pm

Submitted by:

balram singh

जुलाई 2011 के इस ईमेल में हिलेरी ने आबेदीन से पूछा था, ‘कुछ साल पहले हम जिसे वरिष्ठ और जाने-माने भारतीय अभिनेता से मिले थे, उनका नाम क्या था?’ इस सवाल के जवाब में आबेदीन ने कहा, ‘अमिताभ बच्चन’।

Hillary Clinton

Hillary Clinton

अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लीक हुए ईमेल के खुलासे से पता चला है कि उन्होंने भारतीय मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बारे में पूछताछ की थी। 

‘द वाशिंगटन पोस्ट’ अखबार के राष्ट्रीय राजनीतिक रिपोर्टर जोस ए. डेलरीयल ने हिलेरी क्लिंटन के लीक हुए एक ईमेल की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है। 
उस ईमेल से पता चला है कि हिलेरी अपनी सहयोगी हुमा आबेदीन से अमिताभ बच्चन के बारे में पूछताछ कर रही हैं। हालांकि, लीक हुए इस ईमेल में इस बात का पता नहीं चला कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के बारे में क्यों पूछताछ की थी। 
जुलाई 2011 के इस ईमेल में हिलेरी ने आबेदीन से पूछा था, ‘कुछ साल पहले हम जिसे वरिष्ठ और जाने-माने भारतीय अभिनेता से मिले थे, उनका नाम क्या था?’ इस सवाल के जवाब में आबेदीन ने कहा, ‘अमिताभ बच्चन’।
गौरतलब है कि अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं औऱ डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी पर विदेश मंत्री के रूप में रहते हुए निजी ई-मेल सर्वर के इस्तेमाल का आरोप लग रहा है। जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो