script

मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मिलेंगी एमआरआइ और सीटी स्कैन की सुविधा

locationविदिशाPublished: Oct 22, 2020 08:09:49 pm

Submitted by:

govind saxena

नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी ओपीडी, प्रसूति और शिशु रोग विभाग

मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मिलेंगी एमआरआइ और सीटी स्कैन की सुविधा

मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मिलेंगी एमआरआइ और सीटी स्कैन की सुविधा

विदिशा. जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला मुख्यालय के अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा महाविद्यालय में नवंबर के पहले ही हफ्ते से ओपीडी, प्रसूति विभाग और शिशु रोग उपचार की व्यवस्थाएं शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में एमआरआइ और सीटी स्कैन की सुविधा भी मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय भोपाल में कमिश्नर कवींद्र कियावत की अध्यक्षता में महाविद्यालय की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ पंकज जैन और कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदीश्वर भी मौजूद थे।

कार्यकारिणी में निर्णय लिया गया कि मौजूदा पैरामेडिकल स्टॉफ को व्यवस्थित कर उपचार शुरू किया जाए। इस दौरान पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप से सीटी स्कैन और एमआरआइ की सुविधाएं भी मुहैया कराने का निर्णय लिया गया। डीन को कमिश्नर ने निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन और प्रचलित रोस्टर अनुसार स्वीकृत भर्तियों की कार्रवाई करें। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में कोविड के मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कार्यकारिणी ने भवन में जरूरी वार्डोँ में एसी, कंबल क्रय करने को मंजूरी दी। इस दौरान वर्ष 2020-21 के बजट को भी अनुमोदित किया गया। फिलहाल कॉलेज को फीस आदि से 5 करोड़ रूप्ए से अधिक आय है। कॉलेज भवन और चिकित्सालय में उपकरण और फर्नीचरी की स्थिति की समीक्षा भी की गई। बैठक में हाइट्स कंपनी के प्रतिनिधि को शेष सामग्री तुरंत मुहैया कराने के निर्देश दिए गए। कंपनी से यह भी कहा गया कि फोटो थैरेपी मशीनों प्राथमिकता से लगाई जाएं। इस दौरान छात्र छात्राओं की सुविधाओं को भी बेहतर बनाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। डीन को कक्षाओं में स्क्रीन आदि लगाने के लिए मंजूरी दी गई। कलेक्टर ने बताया कि अब जिला चिकित्सालय में पूर्व अनुसार उपचार चल रहा है। कोरोना मरीजों का उपचार पूरी तरह मेडिकल कॉलेज में ही किया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो