नपा कार्यालय खुद नहीं कर पा रहा भवन संबंधी नियमों का पालन
न अग्निशमन यंत्र, न पीने के पानी की व्यवस्था
विदिशा
Published: April 29, 2022 11:16:12 pm
विदशा। जनता से जुड़े कार्यालयों में किन आवश्कताओं व नियमो का पालन जरूरी है इसके लिए नपा कार्यालय द्वारा भवन निर्माताओं को नियमों की शर्तें बताई जाती है, लेकिन इस कार्यालय में खुद नियमों का पालन होता नहीं दिख रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका शहर के प्रमुख कार्यालयों में शामिल है। बड़ी संख्या में कक्ष एवं कई हॉल वाले इस कार्यालय में किसी भी कक्ष में अग्निशमन यंत्र नहीं है। अचानक आग लगने जैसी घटना के लिए भी नपा कर्मचारियों को फायर ब्रिगेड का ही इंतजार करना होगा। इस कार्यालय में सफाई कर्मचारियों सहित करीब 1200 कर्मचारी है। कार्यालयीन समय में करीब 500 से अधिक कर्मचारी नपा कार्यालय में रहते हैं। वहीं बड़ी संख्या में आम नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं लेकिन नपा की अपनी कोई पेयजल व्यवस्था नहीं है। कर्मचारियों को पीने के पानी के लिए हर दिन पानी की केन खरीदना पड़ रही है। आम नागरिकों के लिए न वाटर कूलर न सार्वजनिक नल यहां तक कि प्याऊ तक की व्यवस्था नपा कार्यालय में नहीं है।
रैन वाटर हार्वेस्टिंक सिस्टम की भी अनदेखी
यह कार्यालय पूर्व में जिला अस्पताल भवन था। उस दौरान यहां रैन वाटर हार्वेस्टिंक सिस्टम लगा था लेकिन इस भवन में आने के बाद से यह सिस्टम किस हाल में है यह तक नहीं देखा। भवन में महिला पुरुष प्रसाधन, नागरिकों को बैठाने, गर्मी को देखते हुए पर्याप्त पंखे कूलर जैसी बुनियादी सुविधाओं की तरफ भी नपा का ध्यान नहीं है।
वर्जन
अग्निशमन यंत्र नहीं है। पानी के लिए कैन बुलवाई जा रही है। रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पूर्व का लगा हुआ है। इसे दिखवाएंगे। अन्य सुविधाओं की तरफ भी ध्यान दिया जाएगा। -सुधीरसिंह, सीएमओ नपा
---------------

नपा कार्यालय खुद नहीं कर पा रहा भवन संबंधी नियमों का पालन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
