नपा का अतिक्रमण विरोधी दस्ता बिना लागत संवार रहा पार्क
मालवीय उद्यान को पुन: संवारने चल रहा कार्य।
विदिशा
Published: May 16, 2022 12:28:40 am
विदिशा। नगर पालिका अतिक्रमण विरोधी दस्ता इन दिनों शहर के पार्कों को बिना लागत संवारने के सतत प्रयास में जुटा है। दस्ता द्वारा अतिक्रमण से मुक्त मालवीय उद्यान में अब क्यारियों की रंगाई पुताई के साथ ही लोगों के बैठने की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के जरिए इस पार्क को आकर्षक रूप दिया जा चुका और कार्य सतत जारी है। अतिक्रमण दल प्रभारी इंजीनियर अशोक राय ने बताया कि अनुपयोगी वस्तुओं को नया रंग रूप देकर बिना लागत व्यवस्थाएं की जा रही है। बाल बिहार मैं विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई करने के उपरांत अब मालवी उद्यान में पुन: साफ सफाई एवं रंगाई पुताई कार्य शुरू कया गया है। यहां ठंडे पेयजल की व्यवस्था के साथ ही पक्षियों को दाना पानी की व्यवस्था भी नियमित रूप से की जा रही है पार्क में लोगों का आना जाना भी बढ़ा है। कोतवाली के पास पुरानी नगर पालिका कार्यालय के पार्क की भी साफ-सफाई एवं इसे आकर्षक रूप देने का कार्य शुरू कर दिया गया है इस पार्क में पेड़ पौधों की कटाई कर दीवारों पर रंग रोगन किया जा रहा है। यह पार्क मुख्य बाजार में स्थित है लेकिन देखरेख के अभाव में अपना अस्तित्व खो चुका था। इसी क्षेत्र में महिलाओं के लिए प्रसाधन सुविधा की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए यहां महिलाओं के लिए प्रसाधन का निर्माण कार्य भी किया गया है। उन्होंने कहा यह पार्क महिलाओं के उपयोग के लिए रखा जाएगा।

नपा का अतिक्रमण विरोधी दस्ता बिना लागत संवार रहा पार्क
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
