जिले के 473 प्राथमिक माध्यमिक schools में अब तक बिजली नहीं
इस सत्र 45 स्कूलों में हो पाएगा विद्युतीकरण
विदिशा
Published: April 07, 2022 10:10:15 pm
भूपेंद्र मालवीय, विदिशा। सरकार द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य पर खासा बजट खर्च किया जाता है, लेकिन शासकीय स्कूलों की हालत यह कि जिले में वर्षों बाद भी 473 प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों में बिजली की रोशनी नहीं पहुंच पाई है। प्रयासों के तहत इस वर्ष स्कूलों में बिजली व्यवस्था के लिए विद्युत वितरण कंपनी से इस्टीमेट मांगे गए हैं और 53 लाख 30 हजार की राशि कंपनी को दी जा रही है। इस राशि में करीब 45 स्कूलों का विद्युतीकरण हो पाएगा। शेष स्कूलों के लिए प्रस्ताव राज्य शिक्षा केंद्र को भेजे जा रहे हैं।
मालूम हो कि जिले में कोई भी ब्लाक ऐसा नहीं जिसमें सभी स्कूलों मेंं शतप्रतिशत विद्युतीकरण हो। हर ब्लॉक में कई स्कूल वर्षों बाद भी रोशनी से वंचित बने हुए है। बिजली नहीं होने से जहां गर्मी के दिनों में विद्यार्थी व शिक्षकीय स्टॉफ को गर्मी से जूझना पड़ता है तो वहीं विद्यार्थी भी परेशान होते हैं। वहीं सर्दी एवं बारिश के दौरान बादल आदि होने पर स्कूल कक्षों में अंधेरा छा जाता है। इन स्थितियों के बीच बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित रहती है। जिला शिक्षा केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों की कुल संख्या 1997 है। इनमें से अभी तक 1 हजार 524 स्कूल भवनों में ही विद्युत रोशनी की व्यवस्था है और शेष भवनों में विद्युतीकरण के प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी से इस्टीमेंट मांगे गए हैं।
सर्वाधिक विद्युतविहीन स्कूल सिरोंज ब्लॉक में
जिले में सर्वाधिक विद्युत विहीन स्कूल सिरोंज ब्लॉक में होना बताए गए हैं। यहां ग्राम प्याराखेड़ी, जगथर, कमलिया सहित 171 प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों में बिजली नहीं पहुंच पाई है। इसी तरह लटेरी में चांदबड़, चंपाखेड़ी आदि 125 ग्रामीण स्कूलों में बिजली नहीं है। कुरवाई में ऐसे स्कूलोंं की संख्या 67 जिनमें बरबाई, झागर आदि गांव शामिल हैं। इसी तरह बासौदा में डाबर, इनायतखेड़ी सहित 43 स्कूलों में विद्युत रोशनी का वर्षों से इंतजार है। वहीं नटेरन में भी 43 स्कूलों में विद्युतीकरण किया जाना है। वहीं ग्यारसपुर में इसरबार, नौलास सहित 13 स्कूल एवं विदिशा ब्लॉक में जिला मुख्यालय पर बेसनगर के समीप स्थित बक्सरिया स्कूल, मूंडरा, उमरखेड़ी, दुलई सहित 11 स्कूलों में विद्युतीकरण का कार्य होना है पर वर्षों बाद भी इन सरकारी स्कूलों में यह व्यवस्था नहीं हो पाई और शिक्षक व परीक्षार्थी परेशान होते आ रहे हैं।
इस सत्र में 45 शालाओं में विद्युत व्यवस्था के प्रयास
इस नए सत्र में जिले 471 विद्युत विहीन स्कूलों में विद्युतीकरण केे लिए विद्युत वितरण कंपनी से इस्टीमेट मांगा गया था इनमेें 65 स्कूलों के स्टीमेंट आ चुके है और इनमें 45 स्कूलों में विद्युतीकरण की तैयारी है। इसके लिए जिला शिक्षा केंद्र द्वारा 53 लाख 30 हजार की राशि विद्युत वितरण कंपनी को दी जा रही है।
ब्लॉकवार विद्युत विहीन स्कूलोंं की स्थिति
बासौदा- 43
गयारसपुर- 13
कुरवाई- 67
लटेरी- 125
नटेरन- 43
सिरोंज- 171
विदिशा- 11
----------------------
स्कूलों में विद्युत व्यवस्था जरूरी है। गर्मी एवं बारिश के दौरान शिक्षण कार्य में अधिक समस्या आती है। स्कूलों में विद्युत व्यवस्था के सतत प्रयास जारी है।
-लक्ष्मणसिंह यादव, बीआरसी
-----------
स्कूलों मेंं बिजली और पानी की व्यवस्था कराई जा रही है। इस सत्र में 45 स्कूलोंं का विद्युतीकरण होने की उम्मीद हैं। शेष स्कूलों के प्रस्ताव राज्य शिक्षा केंद्र को भेजे गए हैं।
-एसपी सिंह जाटव, डीपीसी
------------------------------

जिले के 473 प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों में अब तक बिजली नहीं
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
