scriptनर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंसा नाइटिंगेल के रूप में नजर आईं नर्स | Nurses Day Celebration | Patrika News

नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंसा नाइटिंगेल के रूप में नजर आईं नर्स

locationविदिशाPublished: May 12, 2022 10:32:11 pm

Submitted by:

govind saxena

विदिशा में उल्लास के साथ मनाया गया नर्स डे

नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंसा नाइटिंगेल के रूप में नजर आईं नर्स

नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंसा नाइटिंगेल के रूप में नजर आईं नर्स

विदिशा. दो साल के कोरोना काल के बाद जब इस बार थोड़ी राहत है तो शासकीय अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में नर्स डे भी उल्लास के साथ मनाया गया। नर्सिंग स्टॉफ ने रंगारंग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जब सांस्कृतिक समारोह हुआ तो उसमें नर्सिंग आंदोलन की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के रूप में भी नर्सें नजर आईं। नाइटिंगेल को जीवन भर घायल सैनिकों और मरीजों की सेवा के लिए जाना जाता है। मंच पर आई नर्स ने हुबहू नाइटिंगेल की वेशभूषा और उन्हीं के अंदाज में प्रदर्शन किया। नाइटिंगेल जिस तरह हाथ में मोमबत्ती या लालटेन लेकर घायलों को तलाशती थीं, उसी तरह मंच पर उनका अभिनय करने वाली नर्स ने भी मोमबत्ती के साथ प्रदर्शन किया। मेडिकल कॉलेज में रंगारंग उत्सव मना। नर्सिंग स्टॉफ ने नृत्य किया। रंगोली सजाई, पोेस्टर बनाए और उत्सव मनाया। कार्यकम का शुभारंभ डीन डॉ सुनील नंदीश्वर ने किया। इस मौके पर अधीक्षक डॉ डी परमहंस, डॉ वैभव जैन, डॉ विनायक गौर, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, चिकित्सक, इंचार्ज नसिँग अधीक्षक सुनयना डेहरिया सहित सभी नर्से मौजूद रहीं। डीन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार वितरित किए।
वहीं जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में भी नर्स डे का आयोजन हुआ। यहां सीएमएचओ डॉ एपी सिंह ने समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि किसी भी नर्स का सेवाभाव ही उसकी ख्याति का प्रमुख सूत्र है। मरीजों की जिंदगी बदलने में नर्सों द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जाती। उमस पर उपचार देकर पूर्ण स्वस्थ होने वाले मरीज जिंदगी भर ऐसी नर्सों को भूल नहीं पाते। सिविल सर्जन डॉ संजय खरे ने कहा कि डॉक्टर इतना समय मरीजों को नहीं दे पाते, जितना एक नर्स देती है। उनका मरीजों से जीवंत संपर्क ही महत्वपूर्ण है। जीएनएम की प्राचार्य एम लता भटनागर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर नर्सों ने अपने अनुभव साझा किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो