scriptधूप में खड़े होकर करना पड़ता है बस का इंतजार | One has to stand in the sun and wait for the bus | Patrika News

धूप में खड़े होकर करना पड़ता है बस का इंतजार

locationविदिशाPublished: Feb 24, 2020 07:08:11 pm

Submitted by:

Anil kumar soni

सुविधाओं के अभाव में मंडीबामोरा बसस्टैंड पर परेशान होते हैं यात्री में परेशान होते हैं

मंडीबामोरा। सुविधाओं के अभाव में मंडीबामोरा बसस्टैंड पर परेशान होते हैं यात्री में परेशान होते हैं

मंडीबामोरा। सुविधाओं के अभाव में मंडीबामोरा बसस्टैंड पर परेशान होते हैं यात्री में परेशान होते हैं

मंडीबामोरा। दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक पर स्थित क्षेत्र का प्रमुख रेलवे स्टेशन मंडीबामोरा आसपास के दर्जनों गांवों सहित कस्बों को रेल मार्ग से जोड़ता है। लेकिन यहां के बसस्टैंड पर यात्रियों को बस का इंतजार धूप में खड़े होकर करना पड़ता है। ऐसे में प्रतिदिन यहां से आने-जाने वाले हजारों यात्री परेशान होते हैं।
इस बसस्टैंड पर आने वाले यात्री तेज गर्मी में दोपहर को धूप में खड़े होकर जहां बस का इंतजार करते नजर आते हैं। वहीं यहां यात्रियों के लिए पीने के पानी के तक इंतजाम नहीं हैं। यहां मुख्य मार्ग स्थित प्रतिक्षालय जर्जर हो गया है। उस पर भी लोगों ने कब्जा जमा रखा है। इस कारण यात्रियों के लिए यहां प्रतिक्षालय तक की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार करने के कारण हादसों का खतरा हमेशा मंडराता रहता है। वहीं सड़क पर बस खड़ी होने से यातायात भी बाधित होता है।
नागरिकों का कहना है कि प्रशासनिक अमले और जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण यह समस्या वर्षों से जस की तस बनी हुई है और यात्री प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं।

इनका कहना है
बसस्टैंड पर यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ कॉम्पलेक्स सहित अन्य सुविधाएं जल्द मुहैया कराई जाएंगी।
– अर्जुन सिंह ठाकुर, सचिव, ग्राम पंचायत, बामौरा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो