script25 अप्रेल को मनेगी परशुराम जयंती और 26 को रहेगी अक्षय तृतीया | Parshuram Jayanti will be celebrated on 25th April and Akshaya Tritiya | Patrika News

25 अप्रेल को मनेगी परशुराम जयंती और 26 को रहेगी अक्षय तृतीया

locationविदिशाPublished: Jan 27, 2020 08:48:51 pm

Submitted by:

Anil kumar soni

विद्धानों की सभा में विवादित तीज-त्योहार मनाने की तिथियों का हुआ निर्णय

विदिशा। बैठक के दौरान मौजूद प्रदेशभर के विद्धान।

विदिशा। बैठक के दौरान मौजूद प्रदेशभर के विद्धान।

विदिशा। मप्र सनातन विद्वत परिषद एवं मध्य प्रदेश प्रांतीय पुजारी महासभा के संयुक्त तत्वाधान में श्रीरामलीला प्रांगण में विद्धानों की सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वर्षभर के विवादित व्रत, पर्व, त्यौहार आदि का निर्णय लिया गया। जिसके निर्णयानुसार 25 अप्रेल 2020 को परशुराम जयंती मनाई जाएगी। जबकि अक्षय तृतीया 26 अप्रेल 2020 को मनाई जाएगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 12 अगस्त को, विजयादशमी पर्व दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को मनाया जाएगा।
मप्र प्रांतीय पुजारी महासभा अध्यक्ष पंडित संजय पुरोहित ने बताया कि सालभर में कई त्योहार अलग-अलग पांचाग के हिसाब से दो दिन पड़ जाते हैं। इस प्रकार के त्योहार विवादित माने जाते हैं जिनमें एकरूपता लाने के लिए एक दिन तय विद्धत सभा में विद्धानों द्वारा किए गए। जिसकी बकायादा पुस्तक भी छपेगी, जो देशभर में वितरित होती है। उसी के अनुसार सालभर के त्योहार मनाए जाएंगें। उन्होंने बताया कि इस दौरान गो संवर्धन, गो संरक्षण, चोरघाट के नाले को बेतवा में मिलने से रोकने संबंधित प्रस्ताव एवं सीएए का समर्थन समस्त विप्रजनों द्वारा किया गया। इसके साथ ही प्रदेश सरकार से मांग की गई कि मंदिरों का सर्वे कराकर कुछ छूटे हुए प्राचीन मंदिरों को भी इसमें सम्मिलित कर उनके मानदेय की व्यवस्था की जाए।
वहीं उदयगिरि परिक्रमा में श्रद्धालुओं के लिए फलाहार और भगवान की आरती की व्यवस्था करने वाले उदयगिरि क्षेत्र के मदन सिंह एवं उनकी टीम एवं प्रवीण जौहरी, सौरव शिंदे और उनकी टीम का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप में अशोकनगर से आए कैलाशपति नायक सहित ज्योतिषाचार्य पंडित संजय मेहता, ामलीला मेला समिति के मानसेवी सचिव पंडित राजीव शर्मा, श्री सनातन हिंदू समिति अध्यक्ष अतुल तिवारी, आचार्य संतोष शास्त्री, कमलेश शास्त्री, वरिष्ठ धर्माचार्य श्रीराम लोकेश शास्त्री, कार्यक्रम संयोजक पंडित बृजराज चतुर्वेदी शास्त्री, मप्र प्रदेश प्रांतीय पुजारी महासभा से पंडित नारायण प्रसाद शर्मा, रामलखन भार्गव, संजय शास्त्री, रामनारायण शास्त्री, राहुल पुरोहित, शिवराम शास्त्री, अनिल शास्त्री, पंडित राजदीप शास्त्री और पंडित मुन्नालाल शास्त्री सहित प्रदेशभर के विद्धान मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो