scriptछह माह पूर्व बने फुटपाथ के पेवर ब्लाक धसके | Paver block of pavement broke down within six months | Patrika News

छह माह पूर्व बने फुटपाथ के पेवर ब्लाक धसके

locationविदिशाPublished: Oct 23, 2019 01:53:32 pm

Submitted by:

Bhupendra malviya

ईदगाह चौराहे से उत्कृष्ट विद्यालय के बीच दोबारा लगाए जा रहे पेवर ब्लाक।

छह माह पूर्व बने फुटपाथ के पेवर ब्लाक धसके

छह माह पूर्व बने फुटपाथ के पेवर ब्लाक धसके

विदिशा। करीब चार माह पूर्व ईदगाह चौराहे से देवी के बाग तक बनाए गए फुटपाथ के पेबर ब्लाक कई स्थानों पर धसक जाने के कारण अब इन पेवर ब्लाकों को दोबारा लगाए जाने की नौबत बन गई है। मालूम हो कि इस मार्ग पर वाहनों की अधिक आवाजाही होने से नगरपालिका ने सड़क के चौड़ीकरण का किया था। बीच में डिवाइडर एवं लाइटिंग की व्यवस्था की गई और पैदल चलने वाले लोगों की सुविधा के लिए ईदगाह चौराहे से बस स्टैंड की ओर दोनों ओर फुटपाथ एवं उस पर पेबर ब्लाक का कार्य स्वीकृत किया गया। इन चार माह में करीब 250 मीटर पुटपाथ और पेवर ब्लाक का कार्य हुआ लेकिन अधिकांश स्थानों पर यह पेवर ब्लाक उखड़ गए हैं।

88 लाख का है कार्य
नपा के इंजीनियर आजाद जैन के अनुसार ईदगाह चौराहे से बस स्टैंड की ओर करीब एक किलोमीटर सड़क के दोनों और फुटपाथ और पेबर ब्लाक का करीब 88 लाख में होना है। भारी बारिश से पेवर ब्लाक कुछ स्थानों से उखड़ गए। इस कार्य को ठेकेदार से दुरूस्त कराया जा रहा है। वहीं कुछ स्थानों पर लोगों का सहयोग नहीं मिलने से कार्य को गति नहीं मिल पा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो