गर्मी में 24 Lakh के पानी से बुझेगी जनता की प्यास
नपा ने फिर खरीदा 8 लाख का पानी, एक सप्ताह में डेम होगा लबालब
विदिशा
Published: April 27, 2022 03:00:47 am
विदिशा। गर्मी में शहर की प्यास बुझाने के लिए हलाली बांध से सोमवार को पानी छोड़ दिया गया है। यह पानी मंगलवार की शाम से बेतवा में आना शुरू हो जाएगा और करीब एक सप्ताह में बेतवा का कालीदास डेम पानी से लबालब हो जाएगा। इससे गर्मी के मई माह तक पानी की समस्या नहीं रहेगी। नपा से मिली जानकारी के मुताबिक हलाली से 20 एमसीएफटी पानी खरीदा गया है जो करीब 8 लाख की राशि का है।यह दूसरी बार पानी खरीदना पड़ा है। अगर बारिश समय पर नहीं आई तो तीसरी बार भी पानी खरीदने की नौबत बनेगी। इस तरह गर्मी में शहर की प्यास बुझाने के लिए 24 लाख का पानी खरीदकर जनता को उपलब्ध कराया जाएगा। मालूम हो कि पिछले कई वर्षों से ऐसी ही नौबत बन रही है जब गर्मी आने से पहले ही बेतवा का पानी खत्म होने लगा है जिससे शहर से 30 किमी दूर सिंचाई के लिए बने हलाली बांध से पानी लेना पड़ रहा है। पिछले मार्च माह में हलाली से 20 एमसीएफटी पानी लिया गया था यह पानी कुछ ही दिन का शेष रह जाने से नपा ने करीब एक सप्ताह पूर्व से हलाली से पानी लेने के प्रयास शुरू कर दिए थे। जल व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों के मुताबिक बांध से पानी छूटने के बाद यह नहरों के सहारे बेतवा में आता है। इसलिए नहरों में पानी कहीं रुके नहीं इसके लिए नपा ने कर्मचारियों की टीम नहरों पर लगाई थी और जेसीबी के जरिए इन नहरों की सफाई व अन्य अवरोधों को दूर कराकर पानी की राह को आसान कराया गया है। अब बांध से सोमवार को पानी छोड़ दिया गया है जो मंगलवार की शाम तक बेतवा में आना शुरू होगा। शहर में पानी की सप्लाई भी सतत जारी रहने से कालीदास डेम करीब एक सप्ताह में पानी से लबालब हो जाएगा और इस पानी की उपलब्धता से करीब एक माह तक शहर में पीने के पानी की समस्या नहीं रहेगी। ---------- हलाली से बेतवा तक डल जाए पाइप लाइन तो होगी आसानी नहरों के जरिए पानी का 30 किमी का सफर हमेशा इंतजार एवं मशक्कत भरा रहा है। यह नहरें खेतों के किनारे होने से विदिशा आता है जिससे पानी का उपयोग कृषि में भी होता रहा है। हालातों के चलते पूर्व में नहरों ने आते इस पानी पर पुलिस का पहरा लगाने तक कि नौबत बनी है और इस दौरान पानी की कई मोटरें भी जब्त करना पड़ गई थी। इसलिए पानी सुरक्षित तरीके से आ सके इसके लिए पाइप लाइन के जरिए पानी लाने के प्रयास वर्ष 2019 से चल रहे हैं। इसके लिए सर्वे कार्य भी कराया गया था। नपा कर्मचारी बताते हैं कि अब यह कार्य अमृत योजना-2 में शामिल किया गया है। पूर्व में 12 माह रहता था बेतवा में पानी शिक्षाविद विजय चतुर्वेदी बताते हैं कि करीब तीन दशक पूर्व तक बेेतवा में 12 माह पानी रहता था, लेकिन अब हर वर्ष गर्मी के माह में बेतवा में पानी खत्म हो रहा हे। बढ़ती आबादी साथ ही जहां पानी की खपत बढ़ी वहीं पानी का कृषि कार्य में अति उपयोग भी बढ़ा है। वहीं हर वर्ष बारिश अच्छी हो रही लेकिन जल का संरक्षण नहीं कर पा रहे जिससे भारी बारिश के बाद भी गर्मी के दिनों में पानी के लिए बांध पर निर्भर रहना पड़ रहा है। बेतवा के पानी कृषि कार्य में अति उपयोग एवं जलसंरक्षण के लिए शासन स्तर पर ठोस प्रयास किए जाने की जरूरत है। वर्जन गर्मी में पानी के लिए नागरिकों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। बांध से पानी छोड़ दिया गया है। करीब एक सप्ताह में मांग के अनुरूप पूरा पानी मिल जाएगा जिससे एक माह तक पेयजल सप्लाई में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। -वायएस भदौरिया, सब इंजीनियर नपा

गर्मी में 24 Lakh के पानी से बुझेगी जनता की प्यास
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
